यूपी के जिला वाराणसी में आज 17 दिसंबर 2020 को हुकुलगंज स्कूल में खादी कपड़ों का मेला लगाया गया है। यह मेला आने वाले 26 दिसंबर 2020 तक लगेगा।। लोगों का कहना है कि वह इस मेले के ज़रिए लोगों के बीच मे खादी कपड़ों को पहले की ही तरह मशहूर करना चाहते हैं। जो कि आज अपनी पहचान खो चुकी है।
वह कहते हैं कि खादी के कपड़े पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं और वह चाहते हैं कि लोग पहले की ही तरह खादी कपड़ों को खरीदें। मेले का उद्घाटन रविंद्र जयसवाल द्वारा किया गया। उनका कहना है कि मेले के ज़रिए लोग खादी कपड़ों के बारे अच्छी तरह से जान पाएंगे। साथ ही खादी कपड़ों की शुरुआत से बेरोज़गार लोगों को भी रोज़गार मिलेगा।
आज के आधुनिक युग में फैशन लोगों का प्रलोभन बन गया है और खादी वस्त्र पहनना पुराना हो गया है। जिसे आमतौर पर लोग आज पहनना पसंद नहीं करते। इस तरह के मेले का आयोजन करने को लोगों में जागरूकता फैलाने की एक अच्छी पहल कहा जा सकता है।.