खबर लहरिया असर टॉप -5: असर स्टोरियों का मज़ेदार सफ़र

टॉप -5: असर स्टोरियों का मज़ेदार सफ़र

सोचो इस भरी गर्मी में आप परेशान हो और एक ट्वीट पर बिजली आ जाये। क्या नहीं समझे? चलो थोड़ा बिस्तार से बता देती हूँ…..गाँव में बिजली नहीं थी हमारी प्रबंध संपादक के पास फोन आया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ट्वीट किया और कुछ घंटो में ही। बिजली आ गई। मिली न गर्मी से राहत..?

चित्रकूट जिला के ब्लॉक रामनगर के सरकारी सोसाइटी में किसान गेहूं की तौल को लेकर परेशान थे लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा टालमटोल किया जाता रहा है। फसल नहीं तौली जा रही थी, लेकिन लगभग 15 दिन पहले खबर लहरिया ने हमारी समस्याओं को अपने चैनल में दिखाया और फिर गेहूं की तौल हुई।

ये भी देखें – टीकमगढ़: मैडम, 8 दिन के अंदर हमारे गांव में बिजली आ गई, खबर का असर

सरकार गौशाला को लेकर बहुत बातें करती है, बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन जिला चित्रकूट, ब्लॉक मानिकपुर, गांव अगरहुंडा में गौशाला नहीं बना था, 31 अगस्त को जब हमारी रिपोर्टर रिपोर्टिंग करने पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों ने एक-एक करके समस्याएं बताना शुरू कर दिया। जब वहां की गौशाला की खबर निकाली गई कुछ ही दिनों में वहां गौशाला बन गई। अन्ना जानवर गौशाला में बांधे गये हैं। अब लोग बहुत खुश हैं। प्रधान ने खबर लहरिया का आभार व्यक्त किया है।

ये भी देखें – माला बनाकर महिलाएं चला रहीं घर, रोज़गार से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

कहते हैं जल ही जीवन है और बिना जल सब सूना है। महोबा जिला के पठवा पुरा मोहल्ले में लोगों को पानी की समस्या सताने लगी तो लोगों ने खबर लहरिया को अपनी परेशानी से अवगत कराया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही लोगों के घरों में सप्लाई का पानी आने लगा।

बांदा जिला के तिदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत पलरा गाँव में नाला न बनने से बारहोंमास घुटने तक पानी भरा रहता था। आप सोच सकते हैं कि ऐसी स्थिति में लोगों का निकलना किस कदर मुश्किल हो जाता है, ग्रामीणों ने खबर लहरिया को इस समस्या से अवगत कराया, बात विभाग तक पहुंची और कुछ ही हप्तों में वहां नाला का निर्माण हो गया। अब यहाँ के लोग खबर लहरिया का धन्यवाद करते नहीं थकते हैं।

ये भी देखें – बुंदेलखंड में हो रही चंदन की खेती

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke