खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब यूट्यब पर 5 लाख पार और आप सबका प्यार! सुनिए अपने सवालों का जवाब | एडिटर देगी जवाब

यूट्यब पर 5 लाख पार और आप सबका प्यार! सुनिए अपने सवालों का जवाब | एडिटर देगी जवाब

नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए। एडिटर देगी जवाब के इस एपिसोड में आपका स्वागत है।तो दोस्तों कैसे है आप सब. बसंत रितु लग गया है और मौसम कितना सुहाना लगता है। बुन्देल खंड में चारो तरफ खेतो में सरसों के पीले पीले फूल आमो में गौर और कोयल की कूक की खूब सूरत आवाज मन को मोहती है।

ये मौसम मेरा फेवरेट मौसम होता है। तो में तो बहुत खुश होती हूँ इस मौसम को आने का बेसब्री से इंतजार करती हूँ। लेकिन आपको कौन सा मौसम पसंद है जरुर से बताना। और हां दोस्तों एक और ख़ुशी सेयर करना है आप लोगों के साथ की खबर लहरिया के सब्सक्राइबर अब 5 लाख से उपर हो गये तो आप सभी दर्शको को बहुत बहुत शुक्रिया और आभार।

तो दोस्तों इस इसी ख़ुशी के साथ में आपके सवालों को पढ़ती हूँ पर देती हूँ उनके जवाब। _जासूस या जर्नालिस्ट सो में एक सवाल आया है पढ़ती हूँ *सवाल* _ ऍनएस न्यूज महोबा की तरफ से एक सवाल आया है। ये लिखते है वो मजा नही जो सुनीता जी की आवाज में था। सुनीता जी के जाने के बाद से महोबा से खबर लहरिया का नाम ही खत्म हो गया है। जवाब_ ऍनएस न्यूज महोबा , इस समय सुनीता किसी कारण वस अभी काम में नहीं है। और हर ब्यक्ति के बोलने का लहजा और स्टाईल अलग होता है।

हम इस सो को और वेहतर बनाने की कोशिस करेगें . महोबा की कोइ भी खबर हो तो आप हमें हमारे सोसल मिडिया पर कमेन्ट करके बता सकते है। जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव आगरहुडा में एक व्यक्ति के गुमसुदगी का मामला सामने आया है। परिवार वालों के अनुसार व्यक्ति 26 जनवरी की शाम के 5 बजे घर से खेत की तरफ़ जाने को निकला था। लेकिन वापस नहीं आयाथाने में अपने बेटे की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। थाने के अफसर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्गा प्रसाद ने 3 फरवरी को रिपोर्ट लिखवाई थी। उनकी तरफ से व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।इस खबर को अब तक को अब तक में लगभग में ढेढ़ लाख लोग देख चुके हैं।

में कुछ सवाल पढ़ती हूँ। जिला वाराणसी में 1 फरवरी में नगर क्षेत्र पैग़म्बरपुर में नो साल के बच्चे का शव मिला है। परिवार वालों के अनुसार बच्चे को फिरौती के लिए अगवा किया गया था। जिसके लिए 50 हज़ार रुपयों की बड़ी रकम भी मांगी गयी थी। परिवार वालों के अनुसार 29 जनवरी से उनका बेटा विशाल लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने पुराना पुल चौकी में लिखवाई थी। उसके अगले ही दिन 30 जनवरी को उनके घर के सामने उन्हें एक पत्र मिला। इस खबर ६६ लाख लोगों ने देख देख लिया है।

बहुत सारे सवाल भी आये है। _सवाल_ राजेन्द्र शानू लिखते हैं ,आजीवन कारावास होना चाहिए। जवाब _ हां जरुर से आजीवन कारावास होना चहिये एक स्टोरी और हमने की चित्रकूट जिले के ब्लॉक कर्वी बधवाईन गांव मंदिर के पीछे 3 फरवरी 2021 को सुबह लगभग 7 बजे एक बच्ची सूपे में रखी मिली। इस खबर को हमने अपने चैनल में चलाया था जिसको 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है|

कमेन्ट बहुत आये हैं और ज्यादा तर लोगों ने लिखा है की बच्ची को हमें देदो सवाल _अशिका पलक लिखती हैं की बच्ची को देख कर मेरा दिल इतना तड़पता है कि कास हम बच्ची के आस पास रहते तो हम बच्ची को गोद ले लेती लेकिन हम तो बंगलोर में है जय मां लक्ष्मी। अशिका जी बच्ची हमारे नहीं हैं अगर आपको बच्ची चहिये तो आप चाईल्ड केयर सेंटर से सम्पर्क कर कस्ती है । तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया।