मलप्पुरम के डीसी वीआर प्रेमकुमार ने बताया, नौसेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग तैरकर किनारे पहुंचे है। 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kerala Boat Accident | केरल नाव हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या 22 पहुंच चुकी है। घटना केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास रविवार, 7 मई के शाम की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) मलप्पुरम जिले के तालुक अस्पताल, तिरुरंगडी (Tirurangadi) में घटना में जीवित बचे लोगों से मिलने पहुंचे हैं।
Malappuram boat accident: Kerala CM Pinarayi Vijayan arrives at Taluk Hospital, Tirurangadi in Malappuram district where survivors of the incident are admitted.
22 people lost their lives after a tourist boat capsized last night. pic.twitter.com/7NSZKPjmki
— ANI (@ANI) May 8, 2023
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि डूबे हुए जहाज में लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।
10 लोग अस्पताल में भर्ती
मलप्पुरम के डीसी वीआर प्रेमकुमार (VR Premkumar, DC, Malappuram) ने बताया, “नौसेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग तैरकर किनारे पहुंचे है। 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”
#WATCH | Malappuram boat accident: Navy personnel have also reached the spot. 22 people have died in the incident, and 5 people reached the shore by swimming. 10 people have been admitted to the hospital. Search operation underway: VR Premkumar, DC, Malappuram#KeralaBoatTragedy pic.twitter.com/TZ8LctCAru
— ANI (@ANI) May 8, 2023
पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवज़ा
पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केरल सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की।
नाव हादसे में पाए गए शवों की हो गयी है पहचान
जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जिन 22 लोगों के शव बरामद किए गए हैं उनकी पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, “हमने सभी एजेंसियों से मदद मांगी है। एनडीआरएफ और तटरक्षक बल की टीमें पहले ही मौके पर पहुंच चुकी हैं। हमने नौसेना से भी मदद मांगी है।”
बता दें, नाव के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज़ कर दिया गया है। फिलहाल वह फरार है।
अगस्त 2022 में यूपी के बांदा जिले में भी नाव पलटने का मामला सामने आया था जिसमें कई लोगों ने जान गंवा दी थी। हादसे को लेकर प्रशासन पर काफी उंगलियां खड़ी की जा रही थीं और यह भी कहा जा रहा था कि अगर पुल बना होता तो शायद हादसा न होता। पूरी खबर नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ें।
ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : पुल बना होता तो न होती नाव दुर्घटना- ग्रामीण
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’