खबर लहरिया Blog Kerala Boat Accident : 22 लोगों की जा चुकी है जान, पीड़ित परिवार को सरकार देगी मुआवज़ा

Kerala Boat Accident : 22 लोगों की जा चुकी है जान, पीड़ित परिवार को सरकार देगी मुआवज़ा

मलप्पुरम के डीसी वीआर प्रेमकुमार ने बताया, नौसेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग तैरकर किनारे पहुंचे है। 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kerala Boat Accident: 22 people lost their lives, 10 lakh compensation to the victim's family

                        फोटो – केरल के मल्ल्पुरम जिले में नाव पलटने से अभी तक 22 लोगों की जान जाने की खबर है ( फोटो साभार – AFP)

Kerala Boat Accident | केरल नाव हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या 22 पहुंच चुकी है। घटना केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास रविवार, 7 मई के शाम की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) मलप्पुरम जिले के तालुक अस्पताल, तिरुरंगडी (Tirurangadi) में घटना में जीवित बचे लोगों से मिलने पहुंचे हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि डूबे हुए जहाज में लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है।

10 लोग अस्पताल में भर्ती

मलप्पुरम के डीसी वीआर प्रेमकुमार (VR Premkumar, DC, Malappuram) ने बताया, “नौसेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग तैरकर किनारे पहुंचे है। 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”

 

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवज़ा

पीटीआई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केरल सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की।

नाव हादसे में पाए गए शवों की हो गयी है पहचान

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जिन 22 लोगों के शव बरामद किए गए हैं उनकी पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, “हमने सभी एजेंसियों से मदद मांगी है। एनडीआरएफ और तटरक्षक बल की टीमें पहले ही मौके पर पहुंच चुकी हैं। हमने नौसेना से भी मदद मांगी है।”

बता दें, नाव के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज़ कर दिया गया है। फिलहाल वह फरार है।

अगस्त 2022 में यूपी के बांदा जिले में भी नाव पलटने का मामला सामने आया था जिसमें कई लोगों ने जान गंवा दी थी। हादसे को लेकर प्रशासन पर काफी उंगलियां खड़ी की जा रही थीं और यह भी कहा जा रहा था कि अगर पुल बना होता तो शायद हादसा न होता। पूरी खबर नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ें।

ये भी देखें – बांदा नाव हादसा : पुल बना होता तो न होती नाव दुर्घटना- ग्रामीण

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke