जिला कौशांबी के ब्लॉक सरसौंवा के किसानों का आरोप है कि सिंचाई का समय शुरू होने वाला है और इनके गाँव के नहर की अभी तक सफाई नहीं हुई है। इससे यह लोग काफी परेशान हैं। यह नहर किशनपुर से होकर आती है लेकिन इसकी हालत इतनी खराब है कि इसे खेतों मे सिंचाई के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते। कुछ लोगों का यह ही कहना है कि इस नहर की सफाई तो होती है लेकिन यहाँ के लोग इसमे कूड़ा फेंक देते हैं। इसका कारण यह है कि यह नहर गाँव के बीच से निकाली गयी है इसलिए यहाँ के लोग आस-पास का कूड़ा इसमे फेंक देते हैं।
ये भी देखें – यूपी : नहरों में नहीं छोड़ा गया सिंचाई हेतु पानी, बुआई में देरी से किसानों के आर्थिक जीवन पर पड़ रहा प्रभाव
वहीं सिंचाई विभाग के सरकारी मेट ने बातचीत में बताया कि विभाग द्वारा यहाँ अकसर सफाई के लिए जेसीबी भेजा जाता है लेकिन यहाँ के लोग इस नहर में गंदगी फैला देते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह लोग यहाँ पर कब्जा करके रह रहे हैं लेकिन लोगों से इस बारे मे पूछने पर पता चला कि यहाँ पर कई सालों से आवास बना हुआ है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ने बातचीत में बताया कि कौशांबी में 36 नहरें हैं और सफाई अभियान के तहत 35 नहरों की सफाई हो चुकी है। जब सारे नहरों में सफाई हो जाएगी उसके बाद ही सिंचाई के लिए इन नहरों में पानी छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पानी छोड़ने के बाद हर गाँव में सफाई का ज़िम्मा गाँव वालों का है। वह उसमें कूड़ा-कचड़ा नहीं फेंके।
ये भी देखें – बाँदा : नहर के रिसाव से सैकड़ों बीघा खेती हो रही जलमग्न
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’