यूपी के कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में खड़ी दो स्कूटी में अचानक धमाका हो गया। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। यह घटना कल 8 अक्टूबर 2025 को रात 7:15 बजे घटी। इसकी जानकारी कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने मीडिया को दी।
पूरा मामला
कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में आमतौर पर चहल पहल रहती है। कल रात हुई घटना ने अचानक माहौल तब बदल दिया जब सड़क किनारे खड़े दो स्कूटी में धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक आसपास खिलौने और पटाखों की दुकानें थी। इस धमाके में कुल आठ लोग प्रभावित हुए, जिनमें चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। दो को लखनऊ रेफर किया गया है जबकि दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। धमाके का वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला मदद मांगती हुई दिख रही है।
कानपुर धमाके में फटी स्कूटी, बुरी तरह जली युवती को दुकानवालों ने दी चादर, वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद.#Kanpur #CCTV #Video pic.twitter.com/PejV8uSJ8z
— NDTV India (@ndtvindia) October 9, 2025
पुलिस जाँच और कार्रवाई
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हालांकि यह पटाखों से संबंधित विस्फोट प्रतीत होता है फिर भी हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”
पुलिस ने रात भर चले तलाशी अभियान के बाद एक दर्जन से ज़्यादा दुकानों में अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में पटाखे ज़ब्त किए हैं। क़रीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मूलगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल्ला की दुकान के सामने खड़ी स्कूटी की डिक्की में ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड, बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम के साथ सर्च एंड सीज़र ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना में कुल आठ लोग प्रभावित हुए, जिनमें… https://t.co/L2PVg6klYa pic.twitter.com/aOwkRm8qr6
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) October 8, 2025
पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण व बिक्री की जा रही थी। इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले विभागीय कर्मिकों की भी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में सघन जांच व तलाशी अभियान जारी है। जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस की कार्रवाई में सहयोग करें।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल अफवाहों पर ध्यान न देने पर अपील करते हुए। (फोटो साभार : सोशल मीडिया कानपुर पुलिस X अकाउंट)
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke
