खबर लहरिया Blog कानपुर: तालीम देने आए तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आने से 40 छात्र कोरोना संक्रमित

कानपुर: तालीम देने आए तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आने से 40 छात्र कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कानपुर से चौकाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के तीन अलग-अलग मदरसों में करीब 40 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, निजामुद्दीन मरकज से आए तब्लीगी जमातियों ने इन मदरसों में जाकर छात्रों को तालीम दी थी। छात्रों के साथ खाना खाया था और ठहरे भी थे। इसी बीच लॉकडाउन लगने के बाद गैरजनपदों में रहने वाले छात्र घरों को वापस नहीं लौट पाए। हॉटस्पॉट एरिया में बने मदरसों में रहने वाले 90 छात्रों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। जिसमें 40 मदरसा छात्र संक्रमित पाए गए हैं।संक्रमित छात्र बिहार, झारखंड व कोलकाता के रहने वाले हैं।


ख़बरों के मुताबिक इसके पहले भी शहर के मछरिया इलाके के हिदायतुल्लाह मदरसा में सबसे पहले जमातियों के संपर्क में आने से छात्र कोरोना संक्रमित हुए थे। ऐसा कहा जा सकता है की कानपुर में कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता जा रहा है मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सीएमओ अशोक शुक्ला के मुताबिक 90 मदरसा छात्रों में से 40 बच्चे संक्रमित हैं। सभी का उपचार डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। पहले से अब से वो बेहतर स्थिति में हैं। प्रतिदिन उनकी मॉनिटिरिंग की जा रही है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से 27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या एक लाख 90 हज़ार से ज़्यादा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपनी रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि महामारी ने जन स्वास्थ्य सेवाओं के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। लेकिन हमें अन्य गंभीर किस्म की बीमारियों- मलेरिया और पोलियो की तरफ भी ध्यान बनाने रखना है।