खबर लहरिया जिला पानी का सफ़र और उसकी कहानी

पानी का सफ़र और उसकी कहानी

पानी तक पहुँच आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बस एक सपने की तरह है। एक ऐसा सपना जिसकी प्यास कभी खत्म नहीं होती और इसी तरह पानी लोगों की चाह बन जाती है। इस चाहत में लोग मीलों का सफ़र तय करते हैं। इस सफ़र में किसी की तलब खत्म होती है तो किसी की और बढ़ जाती है। पानी दूर है बेहद दूर।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पानी मिल पाना दुर्लभ हो गया है। घर के बर्तन खाली है और गला सूखा।

Community-verified icon

 

ये भी देखें – Paani Door Hai: Women & Water in Bundelkhand

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke