खबर लहरिया Blog JIO ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब फ्री नहीं होगी कॉलिंग

JIO ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब फ्री नहीं होगी कॉलिंग

अगर आपके पास भी जिओ का फोन है और आप फ्री कॉलिंग का आनंद ले रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है दिवाली से पहले रिलायंस जियो ने ग्राहकों को झटका दे दिया है अब कॉल करने पर आपको 6 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा लेकिन कम्पनी पोस्टपेड में भी इसकी भरपाई के लिए डेटा लिमिट बढ़ा देगी.
  ऐसा पहली बार हो रहा है की रिलायंस जिओ से किसी दुसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होगे, जो 10 अक्टूबर यानी आज से ही लागू है यानी अनलिमिटेड पैक लेने पर भी अगर आप अपने जियो नंबर से एयरटेल, वोडाफोन, MTNL(महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड), BSNL जैसे दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के नंबर पर फोन कॉल्स करना चाहते हैं तो आपको अलग से टॉप अप रिचार्ज करवाना होगा.

 

इस बात की घोषणा करते हुए जियो ने एक बयान में कहा है कि जब तक टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपने यूजर्स द्वारा अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर किए गए मोबाइल फोन कॉल के लिए पेमेंट करने की जरूरत पड़ रही है, तब तक 6 पैसा प्रति मिनट शुल्क ही लागू रहेगा। ये चार्ज जियो यूजर्स द्वारा दूसरे जियो नंबर पर किए गए कॉल और वॉट्सएप, फेसटाइम या ऐसे अन्य प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके किए गए फोन और लैंडलाइन कॉल पर लागू नहीं होगा.

2017 में दूरसंचार नियामक ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज को 14 पैसे से 6 पैसे प्रति मिनट तक घटा दिया था और कहा था कि इसे जनवरी, 2020 तक खत्म कर दिया जाएगा। अब ट्राई ने रिव्यू के लिए एक कंसल्टेशन पेपर मंगवाया है कि क्या इस टाइमलाइन को बढ़ाने की जरूरत है।


ग्राहकों को इनमें से कोई टॉप-अप वाउचर लेना होगा

टॉप-अपमिनटफ्री डेटा (जीबी)
10 रुपए124 मिनट 1 जीबी डेटा
20 रुपए249 मिनट2 जीबी डेटा
50 रुपए6565 जीबी डेटा
100रुपए1,36210 जीबी डेटा

 

जियो के नेटवर्क पर रोज 25-30 करोड़ मिस कॉल

जियो का कहना है कि पिछले तीन सालों में वह आईयूसी चार्ज के तौर पर 13,500 करोड़ रुपए का भुगतान दूसरे ऑपरेटरों को कर चुकी है। अब तक इसका बोझ ग्राहकों पर नहीं डाल रहे थे। लेकिन, ये शुल्क 31 दिसंबर के बाद भी जारी रहने की आशंका को देखते हुए मजबूरन फैसला लेना पड़ा। जियो के नेटवर्क पर रोज 25-30 करोड़ मिस कॉल आते हैं। यानी हम अपने ग्राहकों के साथ ही दूसरे ऑपरेटरों के ग्राहकों को भी सुविधा दे रहे थे।