आईपीसी धारा 377, 2018 में जब हटाई गई उसके बाद से बहुत से समलैंगिकता के केस सामने आए ट्रांस महिला, ट्रांस पुरुष खुलकर आगे आए, अपने प्यार को सबके सामने अपनाया, अपने प्यार को ज़ाहिर किया। अपनी इच्छा से जीवन साथी चुना है।
ऐसा ही एक समलैंगिक मामला 21जनवरी 2022 को सामने आया है इसमें प्रेम की अजब गजब कहानी है। प्यार में एक लड़की ने अपने शरीर का त्याग किया तो दूसरी ने अपने परिवार छोड़ दिया सालों साथ रहने के बाद ऐसा क्या हुआ जो दोनो आज अलग हो गए और चर्चा का विषय बना हुआ है उनका ये प्यार त्याग ?
पूरा मामला झांसी ज़िले के सिमरावारी गांव का है। 4 साल पहले सना बानो नाम की एएनएम की पोस्टिंग सिमरावारी गांव में हुई थी। उन्होंने सिमरावारी के मोहल्ला तिलकनगर में किराये का रूम लिया जहां सोनल नाम की लड़की से मुलाकात हुई। सोनल सना के मकान मालिक की लड़की थी। धीरे-धीरे सोनल और सना अच्छे दोस्त बन गये और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला।
ये भी देखें – समलैंगिक प्रेम समाज में आज भी अपराध, हरदोई की प्रेमी जोड़ी को परिवार ने किया अलग
सना ने बताया की जब हमारे रिश्ते के बारे में लोगों को शक होने लगा तो मैंने उनके यहां से रूम छोड़कर दूसरी जगह ले लिया, लेकिन कुछ दिनों बाद ही सोनल अपना घर छोड़कर मेरे साथ रहने आ गई। उस समय सोनल के घर वालों ने ऐतराज़ किया, पुलिस कम्पलेन भी थी। अपहरण का केस लगाया गया लेकिन उस समय सोनल ने मेरा साथ दिया। बयान दिया की वो मेरे साथ रहना चाहती है। जब से ही हम साथ में रहते थे और एक साथ जीने-मरने की कसम खा। हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा किया।
2020 में जब कोविड था और लॉकडाऊन लगा था। उस समय हमने प्लान किया की हम में से किसी एक को सर्जरी करानी होगी तब सोनल ने कहा की तुम करा लो तुम्हारे पास जॉब है। मैं नहीं करा सकती क्योंकि मेरे पास अभी नौकरी नहीं है। तब मैंने ही गंगाराम अस्पताल में अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराई जिसे सही होने में एक साल लग गया। सोनल की प्राइवेट अस्पताल में नर्स की नौकरी दिला दी। हम दोनों बहुत खुश थे। सोनल को उसी अस्पताल में काम कर रहे एक लड़के से प्यार हो गया और वो धीरे-धीरे मुझसे कम प्यार करने लगी और मई 2022 को मुझे छोड़कर चली गई। मजबूरन मुझे कानून का सहारा लेना पड़ा। मेरा तो सबकुछ खत्म हो गया। अब मुझसे न लड़के शादी करेंगे न लड़की। मेरा शरीर का अंग ही नहीं रहा मेरी जिंदगी बर्बाद कर गई सोनल।
ये भी देखें – दो सहेलियों ने अपने दिल की आवाज़ सुनकर की समलैंगिक शादी | हमीरपुर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’