खबर लहरिया ताजा खबरें दलितों के अधिकार के लिए बना नागरिक अधिकार पार्टी

दलितों के अधिकार के लिए बना नागरिक अधिकार पार्टी

बाँदा जिले का  ज्योति नगर

यहाँ पर एक नई पार्टी हे ये सिर्फ एक उभरती पार्टी नहीं हे इसने अपने दो उम्मीद वार भी  उतारे हे जिसमे एक दलित हे तो एक OBC इस पार्टी का कहना हे की ये भीमराव आंबेडकर के वन्य हुए सिद्धांत पर चलेगे

बाबा साहिब हमारे बीच  से चले गये पर उनके जो विचार थे की सब को समानता मिले चाहे बो महिला हो या परुष हो गरीब हो या फिर आमिर हो दलित हो या पिछड़ा हो  हर वर्ग को समानता मिले जो आधिकार हमे संविधान में मिले हे वो जमीनी तोर पर भी मिले परत्य उनके विचारधारा के अनुरूप सरकारे बनाई गयी पर उन सरकारों ने भी दलितों को ठगने के आलावा कूई काम नहीं किया हमारे निर्दालिये प्रत्याशी फयोज़ी बहादुर कुशबाहा सिंह जी हे इनको नागरिक पार्टी के तरफ से समर्थन दे दिया हे और हमीर पुर महोवा की तरफ से  कमलेश कुमार वर्मा जी को हमने अपना प्रत्याशी बना दिया हे

सबसे ज्यादा आसमंता जो हे समाज में  उसको दूर करेगे हम लोग मुखिये एजंडा जो हे की  (1) वोटरों को पेंशन दी जयगी (2) भूमिहीन को 1 एकड़ जमीन दी जयगी (3) जैसे करीबी रेखा निर्धरित क्र रखी वेसे  ही अमीरी रेखा को भी निर्धारित करे सरकार जो अमीरी रेखा से ऊपर हे उनका धन गरीबो को बांटा जाये (4) बुन्देल खंड को एक अलग राज का दर्जा दिया जाये

नागरिक आधिकार पार्टी का हम लोगो ने ही गठन किया हे गरीब वंचित लोगो को बहुत पारेषण किया जा रहा था आप राशन कार्ड में ही देख लीजिये की आदमी 10 10 बार अगुठा लगता हे चक्कर काटता ता और वापस आ जाता हे इस वजह से नागरिक आधिकार पार्टी का गठन किया गया हे

हमारा दलित समाज जो हे बहुत कंफ्यूज हे की उसका वोट  किस को जायेगा ये आज हमको चाचा के बाद समझ आया हेब