जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 22 जनवरी 2026 को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए जबकि 10 अन्य घायल हो गए। अभी तक के जानकारी के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक सेना का बुलेटप्रूफ वाहन कैस्पर एक ऑपरेशन के लिए जा रहा था तभी खन्नी टॉप के पास भद्रवाह–चंबा इंटरस्टेट सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा।
उपराज्यपाल ने जताया शोक, घायलों को एयरलिफ्ट किया गया
घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि डोडा में हुए इस हादसे में 10 वीर जवानों की शहादत बेहद दुखद है और देश उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। उपराज्यपाल ने बताया कि हादसे में घायल 10 जवानों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
Deeply saddened at the loss of lives of 10 of our brave Indian Army soldiers in an unfortunate road accident in Doda. We will always remember the outstanding service and supreme sacrifice of our brave soldiers. My deepest condolences to the grieving families.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 22, 2026
डोडा – किश्तवाड़ में बढ़ी सुरक्षा चिंता
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हाल के दिनों में सुरक्षा हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं। इलाके में आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों के ऑपरेशन तेज किए गए हैं। खास तौर पर पहाड़ी और घने जंगलों वाले क्षेत्रों में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना जताई जा रही है।
200 फीट गहरी खाई में जा गिरा सेना का वाहन
सेना के अधिकारियों के अनुसार हादसे का शिकार हुआ वाहन बुलेटप्रूफ था जिसमें कुल 17 जवान सवार थे। सभी जवान ऊंचाई पर स्थित एक सैन्य पोस्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से फिसलकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में नौ जवान घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
