खबर लहरिया Blog Israel-Lebanon attacks: इजरायली सेना ने गाजा,लेबनान व यमन पर की बमबारी, पिछले 24 घंटो की देखें रिपोर्ट

Israel-Lebanon attacks: इजरायली सेना ने गाजा,लेबनान व यमन पर की बमबारी, पिछले 24 घंटो की देखें रिपोर्ट

इजरायली सेना ने रविवार, 29 सितंबर को कहा कि उसने हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के एक और उच्च पदस्थ अधिकारी की हत्या कर दी है, उस बीच जहां लेबनान का हिज्बुल्लाह समूह अपने लीडर की हत्या का बदला लेने के लिए हमले कर रहा था। हिज्बुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है। यह भी बताया गया कि एक सप्ताह में हिज्बुल्लाह के सातवें वरिष्ठ नेता की इज़रायली सेना द्वारा हत्या कर दी गई है।

Israeli army bombed Gaza, Lebanon and Yemen, see report of last 24 hours

                                              इज़रालयी सेना द्वारा यमन के क्षेत्रों में की गई बमबारी की तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

Israel-Lebanon attacks: इजरायली सेना ने गाजा, लेबनान (Lebanon) के साथ अब यमन पर भी मिसाइली हमले शुरू कर दिए हैं। इज़रायली सेना ने रविवार, 29 सितंबर को यमन (Yamen) के हूती (Houthi) ठिकानों पर हवाई हमले किये। बता दें, पूरे मध्य पूर्व में फिलिस्तीन (Palestine) पर इज़रायली कब्ज़े का विरोध करने वाले समूहों पर हमले में विस्तार हुआ है। इज़रायली सुरक्षा बालों (Israel Defence Force) ने इन समूहों पर हमलों की गति को बढ़ा दिया है। इन समूहों में उदाहरण के रूप में अगर हम हमस को देख लें या हिज़बुल्लाह (Hezbollah) को, यह दोनों ही फिलिस्तीन के समर्थन में इज़रायल के खिलाफ रहे हैं।

आईडीएफ ने बताया कि उसने हूती से जुड़े बिजली संयंत्रों और एक बंदरगाह को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल क्षेत्र में हथियार एक-जगह से दूसरे जगह करने के लिए किया जाता है। इससे पहले भी कई मौकों पर फिलिस्तान के साथ अपना समर्थन दिखाते हुए गाजा-हमस और इज़रायल के बीच युद्ध में हूती ने इज़रायल के ठिकानों पर मिसाईलें गिराई थीं।

बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, हूती यमन के अल्पसंख्यक शिया ‘ज़ैदी’ समुदाय का एक हथियारबंद समूह है। इस समुदाय ने 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के कथित भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए इस समूह का गठन किया था। यह नाम उनके अभियान के संस्थापक हुसैन अल हूती के नाम पर पड़ा है। वे खुद को ‘अंसार अल्लाह’ यानी ईश्वर के साथी भी कहते हैं।

ये भी पढ़ें – Israel strikes Lebanon: इज़राइल ने बमबारी से लेबनान में की 558 लोगों की हत्या, पिछले 24 घंटों में 24 फिलिस्तीनियों की भी हत्या

हिज्बुल्लाह के एक और उच्च अधिकारी की हत्या

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान में हमले व हिज्बुल्लाह के लीडर हसन नसरुल्लाह की इज़रायली सेना द्वारा हत्या के वाद यमन पर लगातार हमले किये गए हैं।

इजरायली सेना ने रविवार, 29 सितंबर को कहा कि उसने हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के एक और उच्च पदस्थ अधिकारी की हत्या कर दी है, उस बीच जहां लेबनान का हिज्बुल्लाह समूह अपने लीडर की हत्या का बदला लेने के लिए हमले कर रहा था।

सेना ने बताया कि हिज्बुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक (Nabil Kaouk) की शनिवार को हत्या कर दी गई है।

लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, हिज्बुल्लाह ने सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक की हत्या की पुष्टि की है। यह भी बताया गया कि एक सप्ताह में हिज्बुल्लाह के सातवें वरिष्ठ नेता की इज़रायली सेना द्वारा हत्या कर दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सेना मुख्यतौर पर हिज्बुल्लाह पर हमला कर रही थी जिस दौरान बेरुत में उसकी मुख्यालय को भी निशाना बनाया गया था।

24 घंटों में गाजा,लेबनान व यमन पर हुए हमले की रिपोर्ट

अलजज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी लेबनान पर इज़रायल का हमला ज़ारी है व कई जगहों पर बड़े विस्फोट होने की आवाज़ भी सुनाई दी गई है। कहा जा रहा है कि इज़रायल ने लेबनान के इस हिस्से पर अपना दबाव बनाया हुआ है।

लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटो में इज़रायल द्वारा हत्या किये गए लोगों की संख्या 136 हो गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कल से आज तक में इज़रायल ने गाजा, लेबनान और यमन पर अपना हमला ज़ारी रखा हुआ है।

लेबनान – इज़रायल द्वारा बेरुत के दक्षिणी उपनगरों को केंद्रित करते हुए मिसाइल छोड़े गए जिसमें बेरुत (Beirut) के पूर्व में दहिया और बेका घाटी भी शामिल है।

गाजा – पूरे क्षेत्र में हुए हमलों में तकरीबन 28 लोगों की हत्या की खबर है।

यमन – होदेदाह बंदरगाह (Hodeidah port) और रास इस्सा (Ras Issa) क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम चार लोगों के मारे जाने की खबर है।

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में कम से कम 41,615 लोगों की हत्या की गई है और 96,359 लोग घायल हुए हैं। इनमें अब लेबनान व यमन भी जुड़ गए हैं जो गाजा के साथ समर्थन में हैं और इज़रायल के खिलाफ।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *