खबर लहरिया Blog क्या ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून है? जानें सच | Fact Check

क्या ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून है? जानें सच | Fact Check

Fact Check by विश्वास News

टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजू दत्ता ने बूम से बातचीत में बताया कि “उनके स्कूल सर्टिफिकेट, उनके कॉलेज सर्टिफिकेट सभी पर यही नाम है. ममता बनर्जी ब्राहमण हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है.”

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से संबंधित एक पेपर क्लिपिंग वायरल है. इस पेपर क्लिप में दावा किया जा रहा है कि उनका असली नाम मुमताज मासामा खातून है. वह मुस्लिम धर्म से आती हैं.

बूम ने अपनी जांच में इस दावे को फर्जी पाया. टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजू दत्ता ने बूम से बातचीत में बताया कि “उनके स्कूल सर्टिफिकेट, उनके कॉलेज सर्टिफिकेट सभी पर यही नाम है. ममता बनर्जी ब्राहमण हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है.”

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह दावा सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ‘शायद ही किसी को मालूम हो ममता बनर्जी का असली नाम.’

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा, यह पेपर क्लिपिंग हमें बूम की टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई.

फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट से 2021 बंगाल विधानसभा चुनाव के समय ममता बनर्जी द्वारा दिए गए हलफनामे की कॉपी निकाली.

हमने पाया कि इसमें इनका नाम ममता बनर्जी स्पष्ट देखा जा सकता है. इस हलफनामे में उनसे संबंधित और भी जानकारियां देखी जा सकती हैं.

आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में अपने एक फैसले में कहा कि हलफनामे में प्रत्याशी अगर गलत जानकारी देता है तो चुनाव रद्द कराया जा सकता है. उम्मीदवारों का खुद के, जीवनसाथी के या आश्रितों की संपत्ति के बारे में झूठी घोषणा करना भ्रष्ट आचरण है.

इसके अतिरिक्त, हमने कई मीडिया रिपोर्टस में पाया कि समय-समय पर चुनाव अभियानों में ममता बनर्जी अपने हिंदू पहचान को लेकर बोलती आई हैं. 2021 की इंडियन एक्सप्रेस एक रिपोर्ट में उनको बांग्ला में बोलते सुना जा सकता है, ‘मैं भी एक हिंदू परिवार की लड़की हूं, हमारे साथ हिंदू कार्ड मत खेलिए.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी का जन्म कोलकाता में एक बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था. इससे स्पष्ट है कि उनके मुस्लिम होने या उनका असली नाम मुमताज मासामा खातून होने का वायरल दावा फर्जी है.

अधिक पुष्टि के लिए हमने टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजू दत्ता से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि “यह फर्जी दावा है. उनके स्कूल सर्टिफिकेट, उनके कॉलेज सर्टिफिकेट सभी पर यही नाम है. ममता बनर्जी ब्राहमण हैं और उनका गोत्र शांडिल्य है.’ उन्होंने आगे बताया ‘छोटी उम्र से ही उनके घर में मां काली की पूजा होती है.”

Claim :   ममता बनर्जी का असली नाम मुमताज मासामा खातून है.

Claimed By :   Facebook Users

Fact Check :   False

(यह लेख मूल रूप से सबसे पहले  विश्वास News द्वारा प्रकाशित किया गया था व इसे शक्ति कलेक्टिव के भाग के रूप में खबर लहरिया द्वारा दोबारा प्रकाशित किया गया है।) 

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke