ईरान के राष्ट्रपति के कथित तौर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मौत होने को लेकर पीएम मोदी ने दुःख व्यक्ति किया। वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने एक दिन के शोक को घोषणा की।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई – इसकी जानकारी ईरानी मीडिया रिपोर्ट ने दी। ईरान के राष्ट्रपति की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने एक दिन के शोक की घोषणा की है।
एनएनआई हिंदी की रिपोर्ट में बताया गया कि, “पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।”
पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।
(सोर्स: ईरान के प्रेस टीवी द्वारा साझा किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट) pic.twitter.com/0euYWwABj6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुःखद निधन से गहरा दुःख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुःख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”
Deeply saddened and shocked by the tragic demise of Dr. Seyed Ebrahim Raisi, President of the Islamic Republic of Iran. His contribution to strengthening India-Iran bilateral relationship will always be remembered. My heartfelt condolences to his family and the people of Iran.…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने X पर लिखा, “राष्ट्रपति रायसी और उनके साथियों के सम्मान में और भाईचारे वाले ईरान के साथ एकजुटता में पाकिस्तान शोक दिवस मनाएगा और झंडा आधा झुका रहेगा।”
Had been anxiously following developments regarding the reported crash landing of President Raisi’s helicopter. Was hoping for good news. Alas, this was not to be. I along with the government and people of Pakistan extend our deepest condolences and sympathies to the Iranian…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 20, 2024
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’