खबर लहरिया Blog Iranian President Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

Iranian President Ebrahim Raisi की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

ईरान के राष्ट्रपति के कथित तौर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना के मौत होने को लेकर पीएम मोदी ने दुःख व्यक्ति किया। वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने एक दिन के शोक को घोषणा की।

Iranian President Ebrahim Raisi dies in helicopter crash

                                                                      ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई – इसकी जानकारी ईरानी मीडिया रिपोर्ट ने दी। ईरान के राष्ट्रपति की मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने एक दिन के शोक की घोषणा की है।

एनएनआई हिंदी की रिपोर्ट में बताया गया कि, “पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव निकाले जा रहे हैं।”

                      ईरान के राष्ट्रपति व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुःखद निधन से गहरा दुःख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुःख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ ने X पर लिखा, “राष्ट्रपति रायसी और उनके साथियों के सम्मान में और भाईचारे वाले ईरान के साथ एकजुटता में पाकिस्तान शोक दिवस मनाएगा और झंडा आधा झुका रहेगा।”

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke