वैभव आईपीएल के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर वैभव ने युसूफ पठान के 37 गेंद पर शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वैभव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।
लेखन – कुमकुम
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में सोमवार 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन शतक जड़ दिया है। वह 37 गेंद पर 7 चौके और 11 छक्के की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। भले ही वैभव आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैभव टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में केवल 35 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वैभव आईपीएल के इतिहास में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसा कर वैभव ने युसूफ पठान के 37 गेंद पर शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वैभव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने 30 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है। भले ही वैभव आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वैभव टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं वैभव आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 14 साल से वैभव ने भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय की बराबरी कर ली है।
IPL / आईपीएल में सबसे तेज शतक
क्रिस गेल – 30 गेंद (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु / आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया / पीडब्लूआई, बेंगलुरु 2013)
वैभव सूर्यवंशी – 35 गेंदें (राजस्थान रॉयल्स / आरआर बनाम गुजरात टाइटंस (GT) जयपुर 2025)
यूसुफ पठान – 37 गेंद (राजस्थान रॉयल्स / RR बनाम मुंबई इंडियंस / MI, मुंबई 2010)
डेविड मिलर – 38 गेंद (पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु / RCB , मोहाली 2013)
भारतीय द्वारा आईपीएल / IPLकी एक पारी में सर्वाधिक छक्के
वैभव सूर्यवंशी vs जीटी, 2025
मुरली विजय vs आरआर, 2010
अभिषेक शर्मा vs पीबीकेएस, 2025
शुबमन गिल vs एमआई, 2023
श्रेयस अय्यर vs केकेआर, 2018
बिहार से है सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी
आईपीएल में सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में पड़ने वाले छोटे से गांव ताजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। वैभव के पिता पेशे से तो एक किसान हैं। क्रिकेट जैसे खेल के लिए अच्छी ट्रेनिंग और कोचिंग की व्यवस्था समस्तीपुर जैसे छोटे शहर में उपलब्ध नहीं है।
क्रिकेट के लिए पिता ने बेच दी जमीन
वैभव के पिता ने उनको करीब 100 किलोमीटर दूर बिहार की राजधानी पटना में ट्रेनिंग के लिए भेजने का फैसला किया। इसके लिए पैसे भी जरूरत थी। आय का कोई बड़ा जरिया नहीं था तो पिता ने अपनी जमीन बेच दी। वैभव के लिए उनके पिता ने सब कुछ दांव पर लगा दिया। वह खुद अपने बेटे के लिए टिफिन पैक करते थे। वैभव 10 साल के थे तो वह अपने से बड़ी उम्र के लड़कों के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस कर एक दिन में 600 से ज्यादा गेंदें खेलते थे। वैभव के पिता ने बताया मेरे बेटे की ये मेहनत बेकार नहीं गई। बता दें कि वैभव जैसे देश में लाखों करोड़ों युवा हर दिन अपनी आंखों में क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं।
इतनी कम उम्र में बटोरी है इतनी सारी उपलब्धियां
वैभव सूर्यवंशी 14 साल के भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने IPL अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर सुर्खियां बटोरीं। उन्हें 2025 आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 13 साल की उम्र में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू भी किया था। सूर्यवंशी भारत अंडर-19 का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ चार दिवसीय खेल में 58 गेंदों में शतक बनाया था। वह 2024 में ACC अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का भी हिस्सा थे जहां उन्होंने 44 की औसत से 176 रन बनाए थे। बता दें कि सूर्यवंशी के नाम एक तिहरा शतक भी है। बिहार में अंडर-19 प्रतियोगिता रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन बनाने का कमाल किया था।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’