इंटरनेट का डेटा मंहगा हो गया है तो आप क्या महसूस कर रहे हैं। जियो सिम तो अब लोगों को जीने नहीं दे रही है। भरपूर खाना भी मांग रही है और लोगों को चैन से सोने नहीं दे रही है। जियो का रीचार्ज 21% मंहगा होने से सोशल मीडिया में जमकर हंगामा मचा हुआ है। जो रीचार्ज पहले 239 का होता था अब वह 270 रूपये का 28 दिन या 24 दिन के लिए होता है।
ये भी देखें – बढ़ती गर्मी का ज़िम्मेदार कौन? द कविता शो
लोग अपनी पोस्ट में लिखा रहे हैं कि जियो का बहिष्कार करो। सिम को तोड़कर फेंको। कोई लिखता है कि रीचार्ज का रेट बढ़ाना था तो सिम का नाम जियो क्यों रखा है मरजावां रखना था। ब जनता बेचारी क्या करें अपनी भड़ास ही निकाल सकती है न। लेकिन जो डेटा का रेट महंगा हो रहा है ये जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है। मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’