लॉकडाउन खुलने पर बढती महंगाई :कोरोना वायरस महामारी बीमारी जैसे पुरे देश में फैली है इसी को लेकर देश में लॉक डाउन भी चल रहा है और इस से जुड़ हर एक समस्या लोगो के सामने आ कर खड़ी हो गई चाहे वो महंगाई हो चाहे वो गरीब तपके के लोग है एक तरफ लोग इस बिमारी से झुझ रहे है तो दूसरी तरफ भुखमरी महंगाई जैसे स्थिति से झुझ रहे है लोग हलाकि सरकार के तरफ से कोई भी वस्तुए महंगी नही किया गया है प्रशासन ने घोषणा भी किया है की कोई भी दुकानदार हो उच्चित रेट का सामान ना बेचे लेकिन कही कही इसका देखा गया है चाहे किराना का सामान हो चाहे सब्जी जैसे चीजे हो लोगो ने ज्यादा दामों में भी बेचा है इसी तरह देखा गया है टीकमगढ़ जिले में
जैसे हम सभी जानते है की कोरोना वायरस की मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है दिन पर दिन रुकने का नाम ही नही ले रहा है इस से इस बीमारी से पूरा देश परेशान है सभी लोग अपने को सुरक्षित रख रहे है बता दे आपको मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में 15 मई को शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था इस बीच 17 मई को लाँकडाउन 3 का पूरा समय होने के बाद भी बाजार नहीं खुल सका था इसके बाद प्रसाशन ने 21 मई से बाजार को खुलने कि समय शाम 7 बजे तक की अनुमति दे दी वही शेष बची दुकानें को भी खोलने की अनुमति दी थी
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच प्रशासन ने बाजार खोलने का साहस दिखाया और लोगों से यह अपील की वह सोशल डिस्टेंस सहित अन्य जरूरी सुरक्षा मानकों का उपयोग ना केवल आर्थिक गतिविधियों को गति देंगे बल्कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को भी कम करेंगे प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कुछ दिन दुकानों को छोड़कर बाजार में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक के लिए ओपन किया गया था लेकिन
ग्राहकों का कहना है इस लाँकडाउन को लेकर के हम लोग को बहुत परेशान है क्यों इस बीमारी की बजह सभी प्रकार की दुकानें बंद थी लेकिन अब पूरा बाजार खुल गया है लेकिन हम लोगों को सामान खरीदने में काफी दिक्कते आ रही है कारन है की इसमें लॉकडाउन खुलने के बाद आज भी हम लोगो को महंगा सामान दिया जा रहा है और लाइन में लग कर के सामान मिल रहा है पहले ऐसा नही था है अब तो और मुसीबत आ गया है एक छोटा सामान ही लेना होता है तो बहुत ही लम्बी लाईन लगाना पड़ता है और महंगाई में तो 20 परशेंट रुपये रेट ज्यादा महंगा कर दिया है जबकि पहले एसा नही था