उत्तर प्रदेश। जिला वाराणसी में आज महंगाई को लेकर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ है कि सोच मे पडे है कि कैसे जियेगा परिवार और कैसे सुधारेगे बच्चो का भविष्य कमाई से ज्यादा महंगाई छाई है अब तो पेट चलाना हुआ मुश्किल ।
महंगाई की वजह से आम आदमी बेहद परेशान रहता है पेट पलना ही मुश्किल होता बच्चों का भविष्य बने तो बने कैसे यही बहुत बड़ी समस्या है
मयंक चौबे विनीत चौबे यह लोगो का कहना है कि यह सरकार तो हम लोगो को भीख बगवायेगी यह सरकार तो जिस घर में सौ रुपया का कमाई एक दिन में नहीं है उस को भी गैस सिलेंडर का नसा धराकर छोड दिया और पहले तो चार सौ मे गैस सिलेंडर मिलजाता थाबढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भारतीय समाज पार्टी का धरना
आज तो बारह सौ रखे तो गैस भराये गा और इतनी महंगी में कमाई नहीं है जो हम लोगो ने सोच कर वोट दिया था वह सब छोटाननिकला यह सरकार तो गरीबी हटाने का वादा किया था लेकिन यह तो गरीबों को महंगाई बडाकर आत्महत्या कर देने पर मजबूर कर रही है । और हर चीज पर दस से पन्द्रह रुपया बडाया है और मंहगाई के साथ साथ बेरोजगारी भी कर दिया ताकि जनता तो सोच के आत्महत्या कर ले महंगाई को लेकर हम लोगो ने अपने बच्चो को शिक्षा नहीं देपारहे हरी सब्जियां नहीं खिला पारहे है न कपडा पहरा रहे हैं राशन भी महंगा तेल भी महंगा और जिसको सरकार गैस सिलेंडर दिया है उस घर में दिया तक नहीं जलता सरकार ने मिट्टी का तेल भी बन्द कर दिया गैस भी रखा रहे गा महंगाई से और तेल भी नहीं मिलरहा है अब तो पेट चलाना भी हुआ मुश्किल यह सरकार गबिरो को लूट लिया बिना घुस का कही नहीं होरहा है सुनवाई