भोजपुरी गायिका इंदू सोनाली का जन्मदिन 27 सितंबर को है। हमने सोचा क्यों न हम उनके पॉपुलर गाने अपने शो में शामिल करें। सबसे पहले इंदू सोनाली को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मैं हूँ रजनी। इंदू सोनाली का जन्म 27 सितंबर 1980 को बिहार के भागलपुर में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भागलपुर से हुई है।
इंदू सोनाली भोजपुरी फिल्मों की प्लेबैक सिंगरों में से एक हैं। इनकी पहचान भोजपुरी सिनेमा में आइटम गानों के लिए है। इंदू सोनाली ने अब तक 300 से भी ज़्यादा भोजपुरी फिल्मों और 50 संगीत वीडियो एल्बमों के लिए गाना गाया है। उनके कई गाने सुपरहिट हैं। आज भी उनके हिट गानों का सिलसिला ज़ारी है, और हर गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो जाता है। उनका एक गाना, ‘कहिया लेके आइब, बैंड बाजा’, यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ था।
इनके कुछ प्रसिद्ध गाने है जो आप हमारे स्क्रीन पर देख रहे होंगे। इन सभी गानों ने अपना एक रिकॉर्ड बनाया हुआ है। इंदू सोनाली के करियर की शुरुआत संगीत से ही हुई है।
“राते दिया बुताके पिया” यह गाना वायरल हो जाने वाले गानों में से एक है और इंदू सोनाली की पॉपुलैरिटी को और बढ़ा दिया है। यह गाना पवन सिंह के साथ में गाया गया था। यह यूट्यूब पर 60 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा गया है।
आज के शो में हम सुनेंगे इंदू सोनाली की आवाज़ में भोजपुरी के पांच टॉप गाने।
5 .इंदू सोनाली की आवाज़ में ‘हरदी चुमावन होता हो’, यह गाना एक विवाह गीत है और इसके व्यूज़ हैं 189,538
4. इंदू सोनाली की दमदार आवाज़ में ‘नौगो दियवा एगो कलसा’ गाना भी किसी गाने से कम नहीं है, इस गाने के व्यूज़ हैं 208K
3. ‘चुटकी भर सेनुरवा से’ इस गाने में आप खुद ही देख रहे होंगे कैसे इंदू सोनाली ने हारमोनियम के साथ बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया है। इस गाने के व्यूज़ हैं 195K
2. ‘निमिया के डाढ़ मईया’ एक पारंपरिक गीत है जिसमें इंदू सोनाली ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने की खासियत कुछ अलग है और इसे 91K दर्शकों ने सुना और देखा है।
1. ‘राते दिया बुताके’, कुछ समय पहले ही यह गानारिलीज़ हुआ था और तब से ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफ़ॉर्म पर यह गाना वायरल हो गया था। रातों रात इस गाने ने कई मिलियनों में व्यूज़ बटोर लिए थे, और इंदू सोनाली ने इस गाने को अपनी आवाज़ से गजब का प्रस्तुत किया है। इस समय इस गाने की व्यूज़ है 60 मिलियन।