इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज़्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए।
रामनवमी के दिन इंदौर के स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से लगभग 25 से ज़्यादा लोग बावड़ी में फंस गए हैं। एएनआई की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया,”बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है। मंदिर से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं जिसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष है। बचाए गए 19 लोगों में भी 2 की मौत हो गई है। कुल 13 की मौत हुई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।”
वहीं इंदौर के कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज़्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है।
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और 25 लोग गिर गए। 15 लोगों को बचाया गया है और 4-5 लोगों को बाहर निकालना बाकी है। SDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है: इलैया राजा टी, कलेक्टर, इंदौर https://t.co/F8MNVZJPlJ pic.twitter.com/BWYGijardj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
मामले को लेकर, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, सीएमओ ने बताया, पुलिस, ज़िला प्रशासन व SDRF सहित प्रशासन मौके पर मौजूद है। कई एंबुलेंस भी तैनात की गईं हैं।
रक्षा मंत्री ने जताई संवेदना
घटना को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा,” इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फंसे हुए हैं। मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूं।”
ये भी देखें – चित्रकूट : खुले नाले में गिरने से हुई 2 साल के बच्चों की मौत, परिवार ने लगाया प्रधान पर आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’