खबर लहरिया ताजा खबरें हमीरपुर : गंदगी से 300 मछलियों की मौत

हमीरपुर : गंदगी से 300 मछलियों की मौत

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर ब्लॉक के विदोखर गांव में 20 मार्च को तालाब में लगभग 300 मछलियां मरी हुई पाई गयीं। इस वजह से गांव में काफी बदबू फ़ैल गयी है व लोगों में बीमारियों के फैलने की आशंका है।

गांव के व्यक्ति बाबू ने बताया, तालाब में वह सीमेंट की बोरी धोने गए थे। तालाब से इतनी बदबू आ रही थी कि रहा नहीं जा रहा था और उसी दिन से उन्हें ज़ुखाम है जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है। इसके आलावा मवेशी व अन्ना जानवर अगर तालाब का पानी पीयेंगे तो वह भी बीमार पड़ जाएंगे।

ये भी देखें – Ladli Behna Yojana के लिए ई-केवाईसी ज़रूरी

मछली पालन के ठेकेदार सद्दाम ने बताया, उन्होंने ही तलैया का ठेका लिया था और जून में मछली के बच्चे भी डाले थे। उनके अनुसार क्योंकि बदली थी और मौसम भी खराब था जिससे पानी में गैस बन गया है और इसकी वजह से मछलियां मर गयी हैं। फिलहाल उन्होंने मछलियों को बाहर निकलवा दिया है। 10 दिनों बाद चूना और ब्लीचिंग पाउडर डाला जाएगा। उन्होंने ठेकेदार को पानी फिलटर करने के लिए बोला है।

वहीं गांव के प्रधान सुंदरलाल ने बताया, गांव के नाले का गंदा पानी भी तालाब में पड़ा हुआ है जिसकी वजह से भी मछली और गंदे पानी की बदबू आ रही है। वह 10 दिनों में इस बात का प्रतिबंध करेंगे कि गांव के नालियों का पानी तालाब में न जाए।

ये भी देखें – सिंगरौली : महुआ का यह सीज़न यहाँ के लोगों के लिए त्योहार से कम नहीं

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke