खबर लहरिया Blog भारत के व्यक्ति ने बनाया सबसे लंबे कान के बाल का रिकॉर्ड, जानें क्या है लंबाई

भारत के व्यक्ति ने बनाया सबसे लंबे कान के बाल का रिकॉर्ड, जानें क्या है लंबाई

एंटनी विक्टर के कान के बाल दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे हैं। उनके कान के बाल की लंबाई लगभग 7 इंच मापी गयी है।

India's Antony Victor sets record for longest ear hair, named in Guinness World Record

                        एंटनी विक्टर  (फोटो साभार – गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स इंस्टाग्राम पेज)

Guinness Book of World Records : लोगों ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड देखे और सुनें होंगे लेकिन क्या कभी सबसे लंबे कान के बालों के रिकॉर्ड के बारे में सुना है। अगर नहीं तो बता दें, भारत के रहने वाले एंटनी विक्टर (Antony Victor) नाम के व्यक्ति ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जानकारी के अनुसार, एंटनी के कान के बाल दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे हैं। उनके कान के बाल की लंबाई लगभग 7 इंच मापी गयी जिसे लेकर उन्होंने अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़ किया।

हैरान करने वाली बात यह है कि आज से नहीं बल्कि साल 2007 से यानी पिछले 15 सालों से वह इस रिकॉर्ड पर कब्ज़ा जमाये बैठे हैं।

ये भी देखें – Sleeping Record : वेस्ट बंगाल की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने बनाया सोने का रिकॉर्ड, जीते 6 लाख रूपये

“कान के बाल वाले शिक्षक” नाम से हैं मशहूर

India's Antony Victor sets record for longest ear hair, named in Guinness World Record

                                  (फोटो साभार – गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स इंस्टाग्राम पेज)

एंटनी विक्टर द्वारा बनाये वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी दर्ज़ की गयी है। पोस्ट के अनुसार, भारत के रहने वाले एंटनी विक्टर एक रिटायर्ड स्कूल हेडमास्टर हैं। विक्टर का ये रिकॉर्ड सबसे अनोखा है।

पोस्ट में यह भी बताया गया कि एंटनी को उनके शिष्यों द्वारा “कान के बाल वाले शिक्षक” (ear-haired teacher) के रूप में भी जाना जाता है।

सोशल मीडिया पर दिखी अलग-अलग राय

गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पेज पर जब एंटनी विक्टर के सबसे लम्बे कान के बाल के बारे में पोस्ट किया गया तो इसे लेकर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, “मैं कभी नहीं चाहूंगा कि इस तरह का रिकॉर्ड मेरे नाम हो।”

दूसरे व्यक्ति ने कहा, “मेरी ज़िंदगी का लक्ष्य है कि मैं इस रिकॉर्ड को तोडूं।”

ये भी देखें – 24 घंटे से कम समय में पृथ्वी ने पूरा किया चक्कर, बनाया नया रिकॉर्ड 

पहले इनका था कान के सबसे लंबे बाल का रिकॉर्ड

न्यूज़ 18 हिंदी की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ये पहली बार नहीं है जब किसी को इस विशेष श्रेणी में पहचान मिली हो। साल 2003 में, राधाकांत बाजपेई नाम के एक शख्स को उसके सबसे लंबे कान के बालों के लिए ताज पहनाया गया था, जिसकी लंबाई 13.2 सेमी थी। राधाकांत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बाद में, उन्होंने अपने कान के बाल कटवा लिए।

सोशल मीडिया पर कुछ अनोखा और कुछ अलग हमेशा बहुत तेज़ी से वायरल होता है। एंटनी विक्टर के इस अनोखे रिकॉर्ड ने फिलहाल तो सबको आश्चर्यचकित किया हुआ है।

ये भी देखें – मध्य प्रदेश : ठंड शुरू होते ही बनने लगी उड़द दाल की मज़ेदार बरी

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journal   ism, subscribe to our  premium product KL Hatke