भारतीय रेलवे के अनुसार तीन सालों से बंद लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन 10 मई से चलना शुरू होगी।
Delhi-Lucknow Double Decker: दिल्ली से लखनऊ के बीच भारतीय रेलवे ने AC डबल डेकर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे सबसे ज़्यादा ख़ुशी ट्रेन से दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को होंगी। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन भी शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें, आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन 10 मई 2022 यानी कल से संचालित होगी। उत्तर रेलवे ज़ोन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर और ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ डबल डेकर, सप्ताह में चार दिन चलेंगी।
ये भी देखें – महोबा: सड़क हुआ खेत, निकलना हुआ मुश्किल
ट्रेन से जुड़ी ज़रूरी जानकारियां
उत्तर रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर 10 मई 2022 से अगले आदेश तक हर मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 04.55 बजे लखनऊ से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल 10 मई 2022 से अगले आदेश तक हर मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 02.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और उसी दिन रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
दोनों दिशाओं में ट्रेन संख्या 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद, बरेली और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी देखें – चित्रकूट: होम मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ले रही नेत्रहीन लड़कियां
गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर ट्रेन
इसी बीच उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 05425/05426 गोरखपुर-अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन 07.10 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और 02 मई, 2022 से अगले आदेश तक उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक विशेष ट्रेन 02 मई 2022 से अगली सूचना तक अयोध्या से दोपहर 01.45 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
काफ़ी समय से यात्रियों द्वारा यह ट्रेन न चलाये जाने को लेकर काफ़ी शिकायतें भी की जा रही थीं। वहीं लखनऊ से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन तेजस के मुकाबले सस्ती है। इसके साथ ही इससे मुरादाबाद और बरेली की भी अच्छी कनेक्टिविटी (संयोजकता) मिलती है।
ये भी देखें – चित्रकूट: ऑनलाइन ट्रेन टिकट, बनी नई समस्या, टिकट हुई महंगी- कैसे करें यात्रा?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें