खबर लहरिया Blog श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आर्थिक संकट के बीच दिया इस्तीफ़ा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आर्थिक संकट के बीच दिया इस्तीफ़ा

Sri Lanka Crisis : आर्थिक संकट के बीच प्रदर्शनकारियों की मांग के बाद श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

credit – OneIndia

कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आज सोमवार 9 मई अपने पीएम के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। श्रीलंका लंबे समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। आर्थिक संकट को देखते हुए लोग लंबे समय पीएम के इस्तीफ़े की मांग कर रहें थें। चरमराती अर्थव्यवस्था की वजह से पीएम महिंदा राजपक्षे काफ़ी आलोचनाओं का सामना कर रहें थे।

 

credit – People Gazzete

इसके साथ ही प्रदर्शनकारी महिंदा राजपक्षे के भाई और श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से अपने पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है। लेकिन महिंदा राजपक्षे ने इसे नकारा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की ओर से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया गया है और वह इस्तीफा नहीं देंगे। श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक सत्तारूढ़ SLPP और सहयोगी दलों के बीच लंबी चर्चा के बाद महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke