भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दो दिवसीय टेस्ट मैच सीरीज 14 नवंबर, 2025 को शुरू होने जा रही है। भारत इसकी मेजबानी करेगा यानी ये मैच भारत में ही खेलें जायेंगे। इस टेस्ट मैच सीरीज के लिए टीम इंडिया के नामों की घोषणा भी कर दी गई है। पुरुष सीनियर चयन समिति ने टीम के सदस्यों का चयन किया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज मैच दो दिवसीय है। इसक पहला मैच 14 नवंबर 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 खेला जायेगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर 2025 को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा। आप मैच से जुड़ी जानकारी के लिए बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bcci.tv/events/219-220-221/south-africa-tour-of-india-2025 पर जाकर देख सकते हैं।
टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान शुबमन गिल होंगें और उप कप्तान ऋषभ पंत होंगें। भारतीय टीम में शामिल होंगे शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर और उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, एक्सर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
टेस्ट सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, ज़ुबैर हमज़ा, डेवाल्ड ब्रेविस, सेनुरान मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, रयान रिकेल्टन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, साइमन हार्मर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज लाइव कहां देखें
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जिओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आपको बता दें इसके साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिवसीय वनडे मैच और पांच दिवसीय T20 मैच भी खेलें जायेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच 30 नवंबर से शुरू होंगें। इसका अंतिम मैच 6 दिसंबर 2025 को खेला जायेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका T20 मैच सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को खेला जायेगा। इस सीरीज का अंतिम मैच 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जायेगा।
फ़िलहाल अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 मैच सीरीज खेली जा रही है। कल इस सीरीज का चौथा मैच था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। इस तरह भारत ने पाँच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का अगला और अंतिम मैच 8 नवंबर 2025 को खेला जायेगा। यदि आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो यह सीरीज सीरीज़ ड्रॉ भी हो सकती है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’


