खबर लहरिया National ‘इंडिया’ बनाम ‘एनडीए’ जनता को किस पर है भरोसा?

‘इंडिया’ बनाम ‘एनडीए’ जनता को किस पर है भरोसा?

अयोध्यावासियों का मानना है कि 2024 में सत्ता बदल जाएगी। क्या सच में ऐसा होगा? लोगों के अनुसार उन्होंने एनडीए पर भरोसा करके देख लिया। किसानों के साथ किस तरह से सलूख किया गया। अभी हाल में ही उपचुनाव में इंडिया ने अपनी ताकत दिखा दी। एक बुजुर्ग दादा ने कहा,बड़े मज़े की बात है अगर ईवीएम रहा तो मोदी ही जीतेंगे। अगर ईवीएम का उपयोग नहीं किया गया तो इस बार तय है कि सत्ता बदलेगी और हम लोग बदलाव चाहते हैं। इस बार हम प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी जी को देखना चाहते हैं। कहा बिजली का बिल माफ करेंगे, कर्ज माफ करेंगे।

हम बहुत मेहनत से फसल उगाते हैं लेकिन अन्ना जानवर हमारी फसल को पूरा नष्ट कर देते हैं। यही नहीं कुछ युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज़गार के नाम पर जुमलेबाजी करते हैं और जब समय आता है तो अपनी बात से हट जाते हैं।

ये भी देखें- Bharat vs India: क्या इंडिया का बदलेगा नाम? जानें क्या है नाम बदलने का यह पूरा विवाद

NDA का फुल फॉर्म

N- New India (नया भारत)
D- Developed Nation (विकसित राष्ट्र)
A- Aspiration of the people of India (भारत के लोगों की आकांक्षा)

INDIA का फुल फॉर्म
INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) के नाम से जाना जाएगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke