खबर लहरिया Blog इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे ने कहा पीएम मोदी हैं सबसे लोकप्रिय नेता

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे ने कहा पीएम मोदी हैं सबसे लोकप्रिय नेता

इंडिया टुडे और सी वोटर हर साल देश की जनता किसे ज़्यादा पसंद कर रही है, पर सर्वे करती है। पिछले साल के आंकड़े की बात की जाए तो 53 प्रतिशत लोग पीएम मोदी के काम से संतुष्ट थे और 17 प्रतिशत लोग असंतुष्ट पाए गए थे।

इस बार जनवरी में किये हुए सर्वे में सामने आया कि देश की कुल 59 प्रतिशत जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से खुश हैं। वहीं 26 प्रतिशत ना खुश हैं। इस बार पीएम मोदी के काम को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।

इस समय पांच राज्य में चुनाव होने को है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का लोकप्रिय नेता के रूप में आना बीजेपी और पार्टी को फ़ायदा दे सकता है लेकिन कितना ये कहा नहीं जा सकता। पीएम मोदी का चेहरा ब्रांड के रूप में चुनावों को सियासी फायदा दिलाएगा जिसका उदारहण हमने यूपी में साल 2017 के चुनाव में देखा भी था।

सर्वे में अगर दूसरे नंबर में लोक्रपिय नेता की बात की जाए तो उसमें सोनिया गांधी का नाम सामने आया है।

इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक आज अगर देश में लोकसभा का चुनाव हो तो यूपी की 80 संसदीय सीटों के नतीजे को देखें तो बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को 67 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं। जबकि सपा को 10 सीटें, बसपा को 2 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। लेकिन अगर इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की बात की जाए तो राज्य में सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जनता भी इन पार्टियों को ही मज़बूत कर कह रही है और चर्चा करती दिख रही है।

खैर, आंकड़े और सर्वे तो बहुत कुछ कहते हैं। इस समय जिस तरह से लोग बेरोज़गारी और महामारी से जूझ रहे हैं ऐसे में चुनाव क्या मोड़ लाएगा  कुछ कहा नहीं जा सकता। सत्ता पलट भी सकती है और नहीं भी।

ये भी देखें – UP Election 2022 : ऑनलाइन प्रचार से ग्रामीण न खुश, पार्टियों ने अपनाया डोर टू डोर प्रचार का तरीका

हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)