भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया X पर आज 9 अप्रैल 2025 को पोस्ट करते हुए कहा “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है।”

आज 9 मई 2025 को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तस्वीर (फोटो साभार: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार)
लेखन – सुचित्रा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 9 मई 2025 को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति और भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए एक यह बैठक की गई। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh today chaired a high-level meeting at South Block, New Delhi to review the security situation along the western border and operational preparedness of the Indian #ArmedForces. Chief of Defence Staff General Anil Chauhan, Chief of the Army Staff… pic.twitter.com/M9MtlyVYAJ
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 9, 2025
पाकिस्तानी सीमा पर भारतीय सैनिकों ने कल रात 8 मई और आज 9 मई देर रात हुए हमले की कोशिश को नाकाम किया था। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी भारतीय सुरक्षा बल ने दी। भारत में जम्मू, पंजाब, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान सहित कई इलाकों में आज 9 मई 2025 को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में जिसमें 26 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी। उसके बाद भारत ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए 7 अप्रैल 2025 को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसमें पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों पर हमला किया गया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चंडीगढ़ में एयर सायरन बजाए गए थे। पाकिस्तान सीमा पर कल गुरुवार 8 मई 2025 देर रात करीब 8:30 बजे से जम्मू और कश्मीर के इलाकों में ड्रोन दिखाई और धमाके सुनाई दिये गए।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, रूपनगर, फाजिल्का, लुधियाना, होशियारपुर और साहिबजादा अजीत सिंह नगर समेत पंजाब के कई जिलों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में ब्लैकआउट कर दिया गया था। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि देर रात हुए हमले में करीब 50 से अधिक ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया था। इसकी वजह से भारत सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा की है।
रक्षा मंत्रालय / Ministry of Defence ने मीडिया चैनलों को दी सलाह
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया X पर आज 9 अप्रैल 2025 को पोस्ट करते हुए कहा “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है। कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं। केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(पी) के अनुसार, आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान केवल नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग की अनुमति है। सभी हितधारकों से आग्रह किया जाता है कि वे राष्ट्र की सेवा में उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें।”
All media channels, digital platforms and individuals are advised to refrain from live coverage or real-time reporting of defence operations and movement of security forces. Disclosure of such sensitive or source-based information may jeopardize operational effectiveness and…
— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) May 9, 2025
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 7 आतंकवादियों की मौत
कल रात 8 मई और आज 9 मई देर रात को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराए जाने की खबर सामने आ रही है। हमले में पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसकी जानकारी सीमा सुरक्षा बल ने दी। एएनआई ने सोशल मीडिया X पर इसका वीडियो शेयर किया।
#WATCH 8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया: बीएसएफ
(सोर्स: बीएसएफ) pic.twitter.com/FMuzmK1pOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
रात हुए हमले में दुकानों और घरों को नुकसान
कल रात हुए कश्मीर के बारामूला के लगमा गांव में पाकिस्तान की ओर से रातभर की गई गोलाबारी से कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसका वीडियो पीटीआई ने सोशल मीडिया X पर साझा किया।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Several shops and homes were damaged in overnight shelling by Pakistan. Visuals from Baramulla’s Lagama village.#JammuKashmir #IndiaPakistanTensions
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Q6G5xAss6C
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
जम्मू और पंजाब में स्कूल बंद के आदेश
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे पंजाब में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय को अगले तीन दिनों तक पूरी तरह से बंद करने के आदेश पंजाब सरकार ने दिए हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने गुरुवार 8 मई 2025 रात को कहा कि यह फैसला बदलते हालात को देखते हुए लिया गया है।
जम्मू और कश्मीर सरकार के केंद्र शासित प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है।
25 से ज़्यादा हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, कई उड़ानें रद्द
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तरी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में 25 से ज़्यादा हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से 10 मई तक बंद कर दिया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एयरमैन (वायु सेना का सदस्य) को नोटिस (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया, जिसके कारण लेह, चंडीगढ़, अमृतसर और जोधपुर जैसे प्रमुख केंद्रों सहित 27 हवाई अड्डों पर आवाजाही को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस कार्रवाई के तहत लगभग 430 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जो भारत की निर्धारित उड़ानों का लगभग 3% है।
प्रभावित हवाई अड्डों के नाम
पंजाब के लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, पटियाला, हलवारा, हिमाचल प्रदेश में शिमला और धर्मशाला, राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़, गुजरात में भुज, जामनगर, राजकोट, मुंद्रा, पोरबंदर, कांडला और केशोद की और आने जाने वाली उड़ाने प्रभावित हुई हैं।
BCCI ने IPL मैच को रोका
हाल ही में चल रहे IPL / इंडियन प्रीमियर लीग के मैच को भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (BCCI) ने अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है और कहा- युद्ध चल रहा हो तो क्रिकेट कैसे चल सकता है। द हिन्दू की रिपोर्ट बताती है कि चेन्नई सुपर किंग्स के एमसी केएस विश्वनाथन के अनुसार, लीग को निलंबित कर दिया गया है और खिलाड़ियों को वापस भेज दिया गया।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच हुआ रद्द
हमले की खबर सामने आने के बाद कल गुरुवार 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल को रद्द कर दिया गया। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में खेला जा रहा था। जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद पहले हाफ में 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया था।
भारत के 15 इलाकों पर हमला करने की सजिश नाकाम
द क्विंट की रिपोर्ट बताती है कि बुधवार 7 मई और 8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन व मिसाइलों का इस्तेमाल करके कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। इसमें भारत के 15 इलाके शामिल थे। जिनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज हमले ठिकने के निशाने पर थे। इन हमलों को एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम (मशीनों का नाम) द्वारा बेअसर कर दिया गया था। इन हमलों का मलबा कई जगहों पर पाया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने विदेश मंत्रालय, भारत सरकार / MEAIndia (Ministry of External Affairs, Government of India) की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी जानकारी दी।
#OperationSindoor पर @MEAIndia की प्रेस कॉन्फ़्रेंस
07-08 मई 2025 की रात पाकिस्तान ने ड्रोन व मिसाइलों का इस्तेमाल करके कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, जिनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट,अमृतसर व चंडीगढ़ शामिल हैं। इन्हें नाकाम कर दिया गया
-कर्नल सोफिया कुरैशी pic.twitter.com/VSmNzShDJw
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) May 8, 2025
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर काफी तनावपूर्ण स्थिति है जिसे लेकर भारत के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’