राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि 28 राजनीतिक दलों के लगभग 63 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) द्वारा होस्ट की जा रही है।
#INDIAAlliance : ‘INDIA’ गठबंधन की तीन महीने में तीसरी बैठक आज वीरवार 31 अगस्त और शुक्रवार 1, सितंबर को मुंबई के ग्रैंड हताय होटल में होने वाली है। इस बैठक के बाद गठबंधन में कई और पार्टियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की जायेगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि 28 राजनीतिक दलों के लगभग 63 प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) द्वारा होस्ट की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बैठक में, बहुदलीय समूह द्वारा एक समन्वय समिति पर निर्णय लेने और गठबंधन के लिए एक लोगो चुनने की उम्मीद है।
बता दें, विपक्षी गठबंधन ने अपनी पहली बैठक जून में पटना में की थी व दूसरी मीटिंग बेंगलुरु में हुई थी।
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : गठबंधन और बदलते नामों की राजनीति, सांत्वनाओं का खेल
सोनिया गांधी होंगी बैठक में शामिल
लाइव मिनट की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटेल ने सोमवार को कहा था कि इस बार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगी।
वहीं कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा था कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत दर्ज होने के बाद इंडिया ब्लॉक द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय किए जाएंगे। बता दें, इंडिया गठबंधन को आने वाले 2024 के चुनाव में सत्ता की भाजपा पार्टी को हराने के उद्देश्य से ही किया गया है।
‘इंडिया अलायंस का मुख्य उद्देश्य देश को बचाने, संविधान, #लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता संघवाद को बचाने के लिए सामूहिक रूप से लड़ना और बीजेपी को हराना है: सीपीआई महासचिव डी राजा’ – एएनआई की रिपोर्ट
"The primary objective of the #INDIAAlliance is to fight collectively and defeat BJP in order to save the nation, save the Constitution, #democracy, secularism federalism": CPI General Secretary D Raja
(ANI)#OppositionMeeting #INDIAMeeting pic.twitter.com/q8SDjd83Xo
— Hindustan Times (@htTweets) August 31, 2023
अजेंडा के मुख्य मुद्दे
द क्विंट हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जोकि इस प्रकार है :-
– संयोजक व संयुक्त सचिवालय पर चर्चा
जानकारी के अनुसार, आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए विपक्ष को एक आधिकारिक संयोजक की ज़रूरत है। पहली मीटिंग नीतीश कुमार ने होस्ट की थी। वहीं दूसरी मींटिंग कांग्रेस ने होस्ट की और अब तीसरी उद्धव ठाकरे होस्ट कर रहे हैं। इस तरह से तालमेल में मुश्किलें आ रही है और काम भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसे देखते हुए इस बैठक में किसी को संयोजक बनाया जा सकता है, जो लीड करने की भूमिका में होगा।
हालांकि, नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या आप संयोजक पद के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी कोई लालसा नहीं है। विपक्ष को एक संयुक्त सचिवालय की भी जरूरत है, इसके लिए भी तीसरी मीटिंग में जगह तय होने की संभावना है। संयुक्त विरोध प्रदर्शनों और रैलियों को आयोजित करने के एक पैनल की घोषणा करने की भी संभावना है।
– सीट का बंटवारा
विपक्ष के सामने आने वाले लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे को हल करना सबसे बड़ी चुनौती है।
कई राज्यों में विपक्षी दल खुद आमने-सामने की स्थिति में है। दिल्ली-पंजाब में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-टीएमसी, केरल में कांग्रेस-लेफ्ट और जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक-दूसरे के धुर-विरोधी हैं।
सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार करने के लिए 11 सदस्यीय कोआर्डिनेशन पर मुंबई की बैठक में चर्चा होनी है। इस कमेटी को आखिरी रूप दिया जाएगा। इसमें कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, JDU, RJD, शिवसेना (UBT), NCP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी और CPI(M) से एक-एक सदस्य होंगे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि गठबंधन में शामिल छोटे दलों को समिति में जगह मिलने की संभावना नहीं है।
– ‘INDIA’ का लोगो होगा ज़ारी
मुंबई में होने वाली बैठक में गठबंधन का एक संयुक्त लोगो ज़ारी किया जाएगा जिसे लेकर काफी चर्चा भी की जा रही है। पिछली बैठक में गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) तय किया गया था। इस बार कोई अलग लोगो सामने आ सकता है। विपक्ष बार-बार कह रहा है कि उनकी लड़ाई ‘भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करने की है।’ लोगो में भी इससे मिलता-जुलता कुछ देखने को मिल सकता है।
देखते हैं कि इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद जिन उद्देश्यों के पूरे होने की चर्चा की जा रही है, वे पूरे होते हैं या नहीं व इस बैठक से क्या नतीजा निकल कर आता है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’