Lalitpur News, Lok sabha Election 2019
चुनाव का मौसम शुरू होते ही शुरू हो गयी फूलों की खेती बाड़ी और तेज़ हो रही फूलों की बिक्री। जिला ललितपुर के गांव खितवांस ब्लाक बिरधा में कही किसान फूलो की खेती कर रहे है और किसानो का कहना है फूलो की खेती करने में ज्यादा फायदा है पहले हम लोग सब्जी का काम करते थे अब हम लोग फूलो की खेती करते है ये फूल बहुत दूर दूर तक जाता है
यह बारह माह की आय है तो इस लिये हम लोगों ने इस खेती को करना शुरू किया है बेचने के लिये और हर सीजन मे हर तरह का फूल लाते है है इस की पौधे बहुत दूर दूर से आते है