नमस्कार दोस्तों मैं हूं गीता और लेकर आई हूं अपना शो जासूस या जार्नालिस्ट।
देश में महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है हमें आए दिन अन्य मीडिया में हो या अपनी कवरेज के दौरान रेप मारपीट आत्महत्या और दहेज हत्या जैसे मामले सुनने को मिल रहे हैं और इन मामलों सुन और कवरेज कर कर के मेरा दिमाग तो पक गया है लेकिन मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं अगर मैं बात करूं करो ना कॉल की तो जहां लोग इस बीमारी से बचने के लिए घरों के अंदर घुसे थे अपने आप को सुरक्षित रख रहे थे वही दूसरी महिलाओं के साथ हिंसा बढ़ रही थी और बीमारी के बहाने और भी ज्यादा महिलाओं के ऊपर हिंसा की जा रही थी तो ऐसा ही एक मामला बांदा जिले के पौहार गांव का जहां पर करोना काल में खांसी के सिरप के बहाने महिला को ससुराल वालों ने तेजा पिला दिया और वह 3 दिन तक तड़पती रही मेरे तो रोंगटे खड़े ही हो गए हैं लेकिन शायद इस मामले को सुनकर आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे तो बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूस या जनरलिस्ट पर।
दोस्तों मामले के कवरेज के दौरान मुझे पता चला कि चित्रकूट जिले के बिहारा गांव निवासी रोशनी की शादी 2019 में बांदा जिले के पौहार गांव में रोहित के साथ हुई थी| शादी के दौरान लड़की वालों ने खूब दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराली जनों का उस दहेज से पेट नहीं भरा जिससे ससुराल वाले रोशनी को बराबर प्रताड़ित करते रहे और दहेज की मांग का दबाव बनाते रहे लेकिन जब उनके दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने लड़की को मायके से ससुराल ले जाकर ससुराल में 15 दिन रखने के बाद तेजाब पिला दिया 27 मई को 3 दिन तक लड़की घर में तेजाब पिलाने के बाद तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी कोई खबर नहीं ली और ना ही मायके वालों को सूचना दी 30 मई को मोहल्ले के किसी ने रोशनी को तड़पते देखा और कहा कि यह लड़की क्यों तड़प रही है अगर कुछ हो गया है तो इलाज करवाइए तब जाकर ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन किया मायके वालों ने लड़की को लेकर जानकीकुंड दवा के लिए बुलाया ससुराल वाले रोशनी को लेकर जानकीकुंड पहुंचे जहां रोशनी ने मायके वालों से पूरी हकीकत बताइए और इसके बाद जानकीकुंड से उसे सतना बिरला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया जहां पर रोशनी की 31 मई को सुबह मौत हो गई|
अब 1 महीने से रोशनी के मायके वाले न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन आज तक ससुराल वालों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई।
रोशनी के चाचा ने बताया कि जब 30 तारीख को जानकीकुंड ले गए और वहां लड़की ने उनको बताएं कि ससुराल वालों ने दुध में कुछ मिलाकर पिला दिया है तो वह ससुराल वालों के पास गये और डांटते हुए सीधे कहा की हमारी लड़की को जहर पिला दिया है तुमने तब ससुराल वालों ने कबूला कि हां लड़के ने कुछ पिला दिया है| सब चाचा ने ससुराल वालों से कहा कि क्या पिलाया है जल्दी अपने लड़के को अभी फोन लगाओ और पूछो तो उन्होंने अपने लड़के को फोन लगाया लेकिन लड़के ने नहीं बताया लड़के के बगल से उनको आवाज आ रही थी कि तुम बताना नहीं कि क्या पिलाए हो लेकिन जेठ मोबाइल में एक सीरप की फोटो खींचे था कह रहे थे कि यह पिलाया है| चाचा ने बताया कि जब उसको पता चला कि कुछ भुला दिया है तो उन्हें यह हो गया कि अब लड़की नहीं बचेगी उसने जानकी कुंड में ही अस्पताल में जब लड़की बोलने की कोशिश कर रही थी तो विडियो बना लिया क्योंकि इतना घबराए हुए थे कि दिमाग काम नहीं कर रहा था और संडे था कोई अधिकारी भी नहीं आया था| इसके बाद शाम को ही जानकीकुंड से बिरला हॉस्पिटल एंबुलेंस में ले गए वहां सारी जांचे हुई| वहां डाक्टरों ने बताया कि इसे ऐसा कुछ जहरीला पदार्थ पिलाई गई है, किडनी फेफड़े सब जल गए हैं| अब यह पता नहीं कि क्या पिलाया गया अगर आप चाहो तो इलाज करें क्योंकि यहां इलाज थोड़ा महंगा होगा वेंटीलेटर वगैरह में रखना पड़ेगा और अगर नहीं चाहते हो कहीं और ले जाना चाहते हो तो ले जाओ।
ससुराल वालों ने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है चंपक चाचा ने कहा कि आपके पास पैसे नहीं है हमारी बेटी है हम इलाज कराएंगे आप चुपचाप यहां बैठे रहो रात भर वही रहे इलाज कराया लड़की का जो भी ट्रीटमेंट चला और 31 तारीख को सुबह 8:00 बजे लड़की खत्म हो गई| डॉक्टरों ने ससुराल वालों से पूछा भी कि कैसे हुआ क्या पिलाया लेकिन तब तक भी इन्होंने सब बयान दिए पर यह नहीं बताया की तेजाब पिलाई है| तहसीलदार के सामने भी ससुराल वालों ने कुबूल किया कि हां उनके लड़के ने कुछ पिलाया है ये लिखित में बयान है मेडिकल कापी में और तहसीलदार के दसख्त और पंचनामा में भी लिखित बयान है| क्योंकि पोस्टमार्टम कराने के लिए लास्ट को ससुराल वाले ही लेकर गए हैं और लेकर आए हैं चाचा ने बताया कि वह तो सिर्फ पैसे के लिए वहां रुका था क्योंकि ससुराल वाले कह रहे थे कि इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है पोस्टमार्टम हाउस में भी ससुराल वालों ने कुबूल किया कि हां कुछ पिलाया गया है| चाचा ने बताया कि ऐसा भी नहीं था कि कुछ दबाव रहा हो या बॉडी को लेकर गायब हो ससुराल वाले बांदा में पीएम कराने के लिए कह रहे थे लेकिन उसने कहा कि जब यहां लड़की खत्म हुई है सतना में तो यही पीएम कराते हैं फिर वहां से सरकारी एंबुलेंस में डेड बॉडी को लेकर के गांव आए हैं चाचा ने बताया कि वह अकेले था और ससुराल वाले पूरे परिवार से थे| लेकिन जब सतना से डेड बॉडी आई तो उन्हीं के गांव बिहारा से निकल रही थी तो वहां परिवार के लोग और गांव के लोग जिन्होंने सुना उनके बिहारी लोग वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना दिख ही उनको और फिर उन्होंने 112 नंबर को फोन किया कि ऐसा नहीं गांव के लोग कहीं कुछ हंगामा न करने लगे लाश को देखकर तो ससुराल वालों के बचाने के लिए उसने पुलिस बुला ली फिर रोशनी के मायके से कुछ लोग बनाओ सा तक आए बताओ सबसे चाचा ने उनको वापस भेज दिया| लास के साथ चाचा और लड़की का फूफा अपनी गाड़ी में गए और बदौसा थाने के दो पुलिस वाले ससुराल वाले एंबुलेंस में गये वहां लाश के पास रात भर बैठे रहे पौहार गांव के सभी लोग ससुराल वालों को थुंक रहे थे और कोई भी रोशनी के ससुराल वालों के पास यह पूछने नहीं गया कि आखिरकार तुम कैसे हो जबकि रोशनी के चाचा के पास बाहर कुछ लोग बैठे भी रहे|
चाचा ने बताया कि जब सुबह अंतिम संस्कार हो रहा था तब लमहेता चौकी के कुछ पुलिस वाले आए अब उसको नहीं पता कि वह किसके बुलाने से आए लेकिन यह बताया जा रहा है कि जब 31 तारीख को लड़की वहां खत्म हुई है तो पुलिस के पास पैसा पहुंच गया है और लड़के से यह कह दिया गया है कि अगर कोई दबाव बनाए तुमसे पूछे तो तुम पूरा केस अपने ऊपर ले लेना तू वहां पर जब पुलिस ने और उन्होंने सब ने पूछा कि तुम बहुत हत्यारे हो इस तरह तुम्हें नहीं करना चाहिए तब उस लड़के ने यानी की रोशनी के पति ने कहा कि मेरे परिवार वालों को कुछ नहीं कहना जो किया है मैंने किया है तो सब ने पूछा कि बताओ क्या किया है तुमने क्या पिलाया है तब उसने बताया कि तेजाब पिलाई है| चाचा रोते हुए बता रहे थे कि अगर यही बात उनको पहले पता चल जाती तो शायद उस तरह से इलाज भी हो पाता लेकिन जिस तरह से उनकी लड़की के साथ घिनौनी हरकत की गई है और उसको तड़पा तड़पा कर मारा गया है उसी तरह उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा मिले 1 महीने से वह लोग दौड़ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई आज ही उन्होंने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और भी कई लोगों को रजिस्ट्री की है कार्रवाई की मांग के लिए इसके पहले भी उन्होंने कई बार रजिस्ट्री की है और पुलिस प्रशासन के चक्कर लगाए हैं यहां तक कि अतर्रा सीओ जो जांच कर रहे हैं उसकी जांच से संतुष्ट ना होकर दूसरे अधिकारी द्वारा जांच कराने की मांग भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अब वह न्याय पाने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट जाएंगे| लेकिन अपनी लड़की को न्याय दिला कर रहेंगे चाचा का कहना है कि ससुराल वालों ने यह सोचा कि लड़की के माता-पिता थोड़ा कम दिमाग के हैं इसलिए वह लड़की के साथ कुछ भी कर देंगे उनका कुछ नहीं होगा और इसी सोच के साथ उन्होंने उसको तेजाब पिलाई थी और 3 दिन तक घर में ही तड़पाते रहे ताकि वह वही मर जाए और बाद में उसका अंतिम संस्कार यह कहकर कर दिया जाए कि क्रोना के मर गई और क्रोना की लाश को तो कोई छूता भी नहीं है पास भी नहीं आता तो पोस्टमार्टम भी नहीं होना था इसलिए यह सारी प्लानिंग बनाई गई थी लेकिन चाचा पूरी ताकत के साथ पर भी करेगा और न्याय पाकर रहेगा।
चाचा ने बताया कि ससुराल वालों की तरफ से बहुत ज्यादा पैसा भरा जा रहा है अब कौन से बड़े अधिकारी को पैसा जा रहा है यह तो उन्हें नहीं पता लेकिन पैसा जा रहा है क्योंकि जब से लड़की को इन्होंने तेजाब पिलाई और लड़की मरी तब से बराबर कुछ ना कुछ बेच रहे हैं सुधीन पुर के पास इनकी जमीन पड़ी थी उसको 800000 में भेज दिया वैसे वगैरा भेज दी बड़ा वगैरा भेज दिया इस तरह से इन्होंने लगभग 13 से 14 रुपए भरा है यह उनको जानकारी मिली है और इसी कारण पुलिस प्रशासन कुछ कार्यवाही नहीं कर रही है और बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जबकि पूरे सबूत है इस बात के गवाह हैं कि इन्होंने लड़की को तिजाब पिलाया है|
इस केस को बनाना संस्था भी हैंडल कर रही है वहां पर मैंने अवधेश जी से बात की उन्होंने कहा की एसपी से उनकी दो बार बात हो चुकी है और एसपी कह रहा है कि जांच चल रही है न्याय मिलेगा उसको लेकिन गिरफ्तारी तब तक नहीं होगी जब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आ जाती है वरना संस्था ने यह भी बताया कि बिसरा रिपोर्ट देर में आने के क्या कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही इसके लिए भी उन्होंने रोशनी के चाचा को सलाह दी है कि वह मामला कोर्ट में दायर करें कोर्ट के जरिए विसरा रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी लेकिन अभी इस मामले में लड़की के चाचा ने कोई जवाब नहीं दिया सोच कर बताने को बोला है|
अब सवाल यह उठता है कि जब पूरे सबूत और अधिकारियों के दस्तखत के साथ यह साबित हो गया है कि ससुराल वालों ने कोई जहरीला पदार्थ पिलाई है तो आखिरकार पुलिस अभी तक आप उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है क्यों पीड़ित परिवार 1 महीने से दर-दर भटक रहा है आखिरकार कब तक पुलिस की जांच चलेगी और कब विसरा रिपोर्ट आएगी सवाल यह भी उठता है कि क्या जो ससुराल वालों ने खुद ने कुबूल किया है वह है और अधिकारियों के दशरथ काफी नहीं है इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अब कौन से सबूत और बिस्तर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जबकि मामूली मामलों में भी तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है तो यहां पर क्यों नहीं कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लड़की का चाचा बता रहा है लेन-देन का मामला कि सौदा हुआ है यह सच हो और रोशनी को न्याय ही ना मिले अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाए और यही कारण है कि महिलाओं के साथ हिलसा घटने का नाम नहीं ले रही है|
तो दोस्तो यह थी मेरी आज की जासूसी भरी कहानी अगली बार फिर मिलूंगी किसी नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए बने रहिए इस पूरे वीडियो को देखने के लिए मेरे साथ जासूसी आज अगले पर और हां दोस्तों अगर आपके आसपास भी हैं ऐसे केस जिनमें आवाज नहीं उठाई जा रही तो मुझे जरूर बताएं ताकि मैं उन मुद्दों को भी अपने शो में शामिल कर सकूं तब तक के लिए दीजिए जगत नमस्कार।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।