खबर लहरिया जिला टीकमगढ़: ‘प्यासे मरने से बेहतर है की तालाब का गन्दा पानी ही पी लें

टीकमगढ़: ‘प्यासे मरने से बेहतर है की तालाब का गन्दा पानी ही पी लें

टीकमगढ़ जिले के ब्लॉक जतारा के ग्राम पंचायत दरगांय खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि हमारी बंसकार बस्ती में करीबन दो ढाई सौ परिवार रहते हैंl और पानी को लेकर के कई सालों से परेशान होते आ रहे हैंl फरवरी का महीना लगते ही पानी चला जाता हैl एक घंटे चलाने के बाद दो तीन बाल्टी पानी निकलता है वह भी गंदाl हम लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं |

गर्मियों में तो और सबसे ज्यादा दिक्कत होती है हम लोग यहां पर तालाब का पानी पीते हैंl और उसी के सहारे अपना पानी से गुजारा करते हैंl ऐसे तालाब के गंदे पानी से हम लोगों को कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैंl जैसे कि बच्चे बीमार हो रहे इतने हम लोग इतने सक्षम तो नहीं हैं कि अपने स्वयं से पानी की व्यवस्था करा सके |

मजदूर लोग मजदूरी करके अपना पेट पालन करते हैं कभी भी चाहे जितने गर्मी क्यों ना हो और कितने ही पानी की समस्या क्यों ना हो लेकिन हमारे यहां के सरपंच कभी भी गर्मियों में ना ही टैंकर ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था कर आते हैंl ग्रामीणों का कहना है कि जब चुनाव का समय आता है तब सभी नेता और क्षेत्रीय विधायक भी आते हैं और कह जाते हैं l वादा कि आपके यहां पर वास्ता हो जाएगी पानी की लेकिन कोई फिर सुनने वाला नहीं है इसलिए हम लोग बहुत परेशान हैं |

ये भी पढ़े : बुंदेलखंड-ताल़ाब का गन्दा पानी कहीं छीन न ले लोगों की जिन्दगी