फिलिस्तीनी कैदी, जो अब वापस अपने घर लौट रहे थे, उनके पास घर कहने के लिए वहां कोई मकान या दीवार नहीं है। अगर कुछ है तो बस मलवे का ढेर और ढेर के नीचे दबे उनके लोग, उनका परिवार।
इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी को हुआ सीजफायर अब दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान 90 फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायल द्वारा रिहा किया गया, जिसके बारे में इजरायल प्रिजन सर्विस ने बताया।
फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई से पहले हमास द्वारा तीन इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया था। इस दौरान दोनों ही पक्ष के लोग बेहद भावुक नज़र आये।
वहीं फिलिस्तीनी कैदी, जो अब वापस अपने घर लौट रहे थे, उनके पास घर कहने के लिए वहां कोई मकान या दीवार नहीं है। अगर कुछ है तो बस मलवे का ढेर और ढेर के नीचे दबे उनके लोग, उनका परिवार।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को सीजफायर कुछ मिनटों की देरी के बाद हुआ। इस देरी के बीच गाजा की सुरक्षा एजेंसी अनुसार, इजरायल द्वारा आठ लोगों की हत्या कर दी गई।
बता दें, सीजफायर का मतलब है दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई को रोकना, जिसे युद्ध विराम भी कहा जाता है।
रिहा हुई फिलिस्तीनी महिलाओं ने साझा किया अनुभव
हमास के अनुसार, रिहा किये गए 90 फिलिस्तीनी कैदियों में 69 महिलायें व 21 किशोर लड़के शामिल थे, जो पश्चिमी तट व जेरूसलम से थे।
रिहा हुई फिलिस्तीनी महिलाओं ने मीडिया के साथ अपनी मिली नई आज़ादी को लेकर कुछ बातें रखीं।
‘सच में ख़ुशी को जाहिर कर पाना मुश्किल है” – एएफपी न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए अमल शुजैया ने बताया। “आज हम अपने परिवार और चाहने वालों के बीच हैं, आज़ाद हैं……. अल्लाह ने हमें एक बड़ी जीत से नवाज़ा है।”
हन्ना मालवानी ने कहा, “भगवान का शुक्र है कि उन्होंने हमें रिहा कर दिया।” जेल में बिताये अपने समय के बारे में उन्होंने कहा, “उन्होंने हमें आखिरी समय तक प्रताड़ित किया।”
यमामा हेरीनेट ने बताया, “जेल में रहते हुए हमें बाहर की दुनिया के बारे में कोई ख़बर नहीं थी।” आगे कहा, “हमें कब्ज़े से रिहा होने की ख़ुशी थी लेकिन इसके साथ वास्तविकता का सामना करने को लेकर डर भी था।”
इजरायली महिला का रिहा होने के बाद अनुभव
एमिली दामारी, जिसे हमास द्वारा रिहा किया गया था। वह एक द्विपक्षीय-इजरायली नागरिक हैं। अपने घर वापस लौटने पर उन्होंने अपनी ख़ुशी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जाहिर की। कहा, “मैं अब दोबारा से जीवित हो गई हूँ।”
काले रंग के बैकग्राउंड के पोस्ट पर दामारी ने लिखा, “प्यार,प्यार,प्यार” और भगवान के साथ अपने परिवार व अपने क़रीबी दोस्तों को शुक्रिया कहा।
एमिली की मां ने मीडिया को बताया कि, “मुझे यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि उसकी रिहाई के बाद से वह बहुत अच्छा कर रही है।”
बता दें, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता तीन चरणों में किया जा रहा है। अभी पहले चरण में दोनों तरफ से कैदियों की रिहाई की जा रही है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’