Panna News, Hindi News
पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लाक के बतासा गाँव में अप्रैल माह में तपते सूरज की गर्मी से जनजीवन बेहाल है। गर्मी के प्रारंभिक दौर में ही जब ये हाल है तो आगे क्या होगा इसको लोग अच्छी तरह महसूस कर रहे हैं।
अप्रैल माह में ही जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे चापाकल जवाब देने लगे हैं। ऐसे में पेयजल की समस्या गहराने लगी है हालाकिं नलजल योजना के तहत इस गाँव को ले लिया गया है जल्द ही सुविधा दी जायेगी नल के जल के लिए गरीबी रेखा से नीचे वाले को 30 रुपये और गरीबी रेखा से ऊपर वाले को 60 रुपये महीने का देना होगा.
इस राशि को सरकार नहीं लेगी. इसे संबंधित वार्ड में रखा जायेगा और इससे मेंटेनेंस का काम होगा, ताकि लोगों को साफ पानी मिलता रहे.