खबर लहरिया खेती बाँदा: खेतों में पराली जलाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना, कृषि विभाग कर रहा टीम का गठन

बाँदा: खेतों में पराली जलाई तो भरना पड़ेगा जुर्माना, कृषि विभाग कर रहा टीम का गठन

जिला बांदा| अभी तो खेतों में फसलें हरी-भरी लाहालाहा रही हैं. लेकिन सरकार ने कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने के प्रदूषण नियंत्रण को लेकर टीम गठन की शुरुआत कर दी है विभाग का मानना है कि अगर इस साल कोई भी पराली खेतों में जलाता पाया जाएगा उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है|

इस मामले में किसानों का कहना है कि जहां बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां और पहाड़ों कृषकों से इतना प्रदूषण होता है और पहले से ही इतने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बने हुए हैं काम चल रहे हैं उन चीजों को रोका नहीं जाता लेकिन किसानों के खेतों की थोड़ी सी पराली जलाने के लिए उनको प्रदूषण की बात कहीं जा रही है जबकि बुंदेलखंड में कोई भी खेतों में धान का पराली हो या गेहूं की घंटियां नहीं जलाता बहुत कम लोग ऐसा करते हैं |

अगर किसी को आवश्यकता नहीं है और लोग जलाना भी चाहते हैं तो एक तरफ समेट कर उसमें आग लगाते हैं ताकि किसी को नुकसान ना हो और ना ही यहां इतना ज्यादा प्रदूषण है लेकिन किसानों को परेशान किया जा रहा है पिछले साल भी इसी मामले को लेकर कई किसानों पर मुकदमे किए गए थे जिससे वह काफी आक्रोशित थे और इस बार भी सरकार ने कृषि विभाग द्वारा टीम गठन का काम शुरू कर दिया है लेकिन अगर उनके किसानों पर कोई ऐसी घटना घटेगी और आ जाएगी कार्यवाही की तो वह चुप नहीं बैठेंगे|

जहां इतना ज्यादा प्रदूषण होता है और लोग दमा श्वास जैसी कई तरह की बीमारियों का शिकार होते हैं. लेकिन इस पर सरकार का हो या कृषि विभाग का ध्यान कभी नहीं जाता पर किसानों की छोटी-छोटी बातों पर और काम पर निगाह रखी जाती है जबकि बुंदेलखंड में इतना जानवर है कि पराली जलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती भूसा के लिए ही लोग भटकते रहते हैं और कमी पड़ जाती है तो फिर यहां क्यों लोग पराली जलाएंगे |