खबर लहरिया जिला ललितपुर: 15 दिन से बिजली गुल, कैसे कर रहे लोग गुज़ारा?

ललितपुर: 15 दिन से बिजली गुल, कैसे कर रहे लोग गुज़ारा?

जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गाँव अजान यहां पर 15 दिन से बिजली नहीं आ रही बहुत ही परेशान है यहाँ के लोग इनका कहना है कि हर माह ऐसा ही होता है कभी 8 दिन के लिए कभी 10 दिन के लिए कभी 15 दिन के लिए बिजली काट देते हैं और 15 दिन से 1 दिन भी नहीं आई बहुत परेशान हो रहे हैं |

मोबाइल चार्ज करने के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं और मच्छर काट रहा है जिससे मलेरिया जैसी बीमारी भी फैल रही है कई बार प्रयास किया कि बिजली आये आज तक किसी ने सुनवाई नही हम लोगों को बहुत दिक्कत आ रही है हम लोग 3 साल से बहुत ही परेशान है हम लोग हैं चाहते हैं कि बिजली आने लगे |

जैसे हम लोग और हमारे बच्चे सुरक्षित रह सके क्योंकि मच्छर काटने से मलेरिया जैसी बीमारी फैल रही है और इतना पैसा कहां से लाए की इलाज करा पाए बृजेंद्र पाल जेई महरौनी बिजली विभाग इनका कहना है कि वहां के किसी भी व्यक्ति ने बिल नहीं भरा इसलिए बिजली काट दी गई है और 3 महीने की ट्रेनिंग दी गई कि 3 महीने में अपना बिल जमा कर दें वरना लाइट नहीं जाएगी लकिन किसी का बिल नहीं जमा हुआ है |