खबर लहरिया National पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup

पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका | Technical Gupshup

क्या आपको भी किसी ने यह कहा है “तेरी पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा”, तुम्हारी वीडीओ मेरे पास है वायरल कर दूंगा? तो डरें नहीं।

हेलो दोस्तों, टेक्निकल गपशप के इस एपिसोड में आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है।

हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी चीज को वायरल होने में एक सेकेण्ड भी नहीं लगता। अगर वह पोस्ट फेक हो या अश्लील या कोई भी मिस इन्फॉर्मेशन वह बहुत ही जल्दी वायरल हो जाती है। ऐसे में खासकर महिलाओं की सिक्योरिटी के लिए एक फीचर लॉन्च किया गया है। अगर आपको कोई धमकी देता है या आपको परेशान करता है, आपकी फोटोज को एडिट करके उसे अपलोड करता है तो आपको परेशान नहीं होना है। आपको stopncii.org, पर जाना है। यहां create a case पर क्लिक करना है और जो भी इंफॉर्मेशन उसमें मांगी जाए उस इन्फॉर्मेशन को प्रॉपर उसमें फील करना है। आपकी जितनी भी फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड हुई हैं, जो गन्दी है या गलत तरीके से डाली गई है तो वह अपने आप ही डिलीट हो जाएगी।

ये भी देखें – WhatsApp पर किसी को गलत मैसेज सेंड कर दिया है? इस तरह तुरंत करें एडिट | Technical Gupshup

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर किसी भी फोटोज के साथ छेड़छाड़ करना या फिर उसे एडिट कर या फिर आपके चेहरे को किसी फोटो से माप कर, उसे गन्दी तस्वीर पर लगाकर उसे वायरल करना आजकल कोई बहुत बड़ी बात नहीं रह गई है। अगर आप एक लड़की हैं, महिला हैं और आपको भी यह डर सताता है कि कहीं आपके साथ इस तरह की घटना न घट जाये। कहीं आपकी कोई फोटो वायरल न हो जाए या आपको कोई ब्लैकमेल कर रहा है या धमकी देता है कि वह आपके फोटोज को वायरल कर देगा।

अब आपको किसी की बातों में आने की जरूरत नहीं है, न ही परेशान होने की ज़रूरत है। इस स्टेप्स को जरूर फॉलो करें, और सावधान रहें और खबर लहरिया को सब्सक्राइब करना न भूलें। ताकि इस शो का हर एक एपिसोड आपको मिलता रहे। अगर आपके पास है ऐसी कोई कहानी या मुद्दे तो आप हमें कमेंट में बताएं, उस समस्या का हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।

चलती हूँ फिर आउंगी एक नये टेक्निकल गपशप के साथ। तब तक ले लिए टाटा-बाय-बाय!!

ये भी देखें – क्या है ChatGPT ? हर जुबां पर है इसकी चर्चा? | Technical Gupshup

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke