अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को संशोधित महिला T20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल घोषित किया है। मैच दो स्थानों पर कराये जाएंगे- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) आने वाले 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। महिला भारतीय टीम का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के साथ और दूसरा मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है। मैच की टिकट्स भी अब क्रिकेट प्रेमियों के खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं आईसीसी ने 18 साल से कम उम्र के फैंस के लिए प्रवेश निःशुल्क करने की भी घोषणा की है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 हेतु तैयारी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने बेंगलुरु में एक छोटे शिविर में मैच की तैयारी की जिसमें मनोवैज्ञानिक के साथ सत्र शामिल था।
बेंगलुरु शिविर में दस दिनों की अवधि में पांच इंट्रा-स्क्वाड टी20 खेल शामिल थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोच अमोल मुजुमदार ने बताया कि यह विशेष रूप से उन पहलुओं के लिए किया गया था जो केवल कौशल से परे थे।
🗣️ If I go there, play freely, and enjoy my cricket, I know I can change a lot of things
Captain @ImHarmanpreet speaks ahead of #TeamIndia‘s departure for the #T20WorldCup pic.twitter.com/5UHFLFTskD
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 24, 2024
कोच मुजुमदार ने बताया कि शिविर में खिलाड़ियों की क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया था। “कुछ योग सत्र जोड़े गए थे, कुछ मनोवैज्ञानिक सत्र जोड़े गए। कुल मिलाकर यह एक सुंदर शिविर था। हमने कुछ क्षेत्रों की पहचान की और हमने उस पर काम करने की कोशिश की।”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का स्थान
बता दें, विश्व कप का यह मैच संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में आयोजित कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पहले यह मैच बांग्लादेश में होने थे। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट की रिपोर्ट बताती है कि कई खिलाड़ियों द्वारा राजनीतिक अशांति की वजह से सुरक्षा संबंधित चिंतायें जताने के बाद मैच की जगह को बदलकर दुबई और शारजाह किया गया है।
हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को संशोधित महिला T20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल घोषित किया है। मैच दो स्थानों पर कराये जाएंगे- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल
अक्टूबर 3 – बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड
अक्टूबर 3 – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
अक्टूबर 4 – दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़
अक्टूबर 4 – भारत बनाम न्यूजीलैंड
अक्टूबर 5 – बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड
अक्टूबर 5 – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम व ग्रुप
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
बता दें, भारत ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप का फाइनल खेला था लेकिन वह मेज़बान टीम से फाइनल हार गई थी। वहीं पिछले साल 2023 में भारतीय टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वह सेमीफाइनल में ही बाहर निकल गयी। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत अपने नाम की। भारतीय टीम को अब भी जीत का इंतज़ार है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’