वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल पर अभी न्यूज़ीलैंड चार अंकों के साथ सबसे शीर्ष पर है। इसके बाद साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश व भारत दो पॉइंट्स के साथ हैं।
#WorldCup2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है। अभी तक सभी टीमों के एक-एक मैच हो चुके हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड के 2 मैच हुए हैं व इन दोनों मैचों में ही न्यूज़ीलैंड को जीत मिली है। इस तरह से न्यूज़ीलैंड चार अंको के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश व भारत दो पॉइंट्स के साथ हैं। इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड व श्रीलंका अभी एक भी मैच नहीं जीत पाये हैं। इस समय इंग्लैंड व बांग्लादेश के बीच मैच ज़ारी है। वहीं लोगों में सबसे चर्चित भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बता दें, न्यूज़ीलैंड ने सबसे पहले इंग्लैंड को 9 विकेट्स से हराया व नीदरलैंड के साथ अपने दूसरे मैच में 99 रनों से जीत हासिल की। इसकी वजह से न्यूज़ीलैंड का रनरेट सभी टीमों के मुकाबले सबसे बेहतर है। न्यूज़ीलैंड अपना अगला मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ खेलेगा। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया व 102 रनों से विजयी रहें। इनका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 अक्टूबर को होना है। बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट्स से हराया। पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच हुए मैच में पाकिस्तान 81 रनों से जीता। इसके साथ ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट्स से हराया।
वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल/ World Cup 2023 points table
इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 दिनों के अंदर 48 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित किये गए हैं। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम, दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम, धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम, कोलकाता में ईडन गार्डन। लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम, पुणे में एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम और हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम।
भारत की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल ज़ारी हो चुका है जिसे आप यहां देख सकते हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023/ स्केड्यूल Cricket World Cup 2023 schedule
ICC World Cup 2023 Full NEW Schedule is here! ???????????????? pic.twitter.com/tY3Fz7CCK4
— Himansu™ (@Jetha_Live) August 10, 2023
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’