“मैं एक किसान हूं” चित्रकूट की महिला किसान बेलसिया की दास्तान :चित्रकूट जिले की महिला किसान जो चित्रकूट के ब्लॉक कर्वी गांव अगराहूडा के मजरा अढबंगन बेलसिया पूरवा मे रहती हैं उन्होंने बताया वो लगभग 35 साल से किसानी का काम करती हैं उन्होंने बताया वो सारे काम करती हैं घर का भी खेत का भी खेत मे बीज डालने से लेकर कटाई करके घर तक अनाज पहूचाने तक पूरा घर का काम भी करती हू जब बच्चे छोटे थे तब वो खेत मे ही बच्चे ले जाती थी और वही उन्हें डलिया मे लिटाकर खेत के काम करती थी रोज का रूटीन है सुबह चार बजे से उठना घर मे झाडू जानवरों को खाना देना दूध दूलहा कर पकाना और मठा भांना फिर खेत जाना और जब कटाई होती है तो दो बजे रात से खेत जाना