खबर लहरिया Blog Howrah-Mumbai Train Derailment: 18 कोच पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

Howrah-Mumbai Train Derailment: 18 कोच पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा

हावड़ा-मुंबई मेल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबांबू के पास सुबह करीब 3.45 बजे पटरी से उतर गई। यह ट्रेन मुंबई जा रही थी। दुर्घटना के बाद स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाए गए इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी सूचना प्राप्त करने के लिए जारी किए।

Howrah-Mumbai Train Derailment: 2 people died, rescue operation completed

झारखंड में चक्रधरपुर के पास ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना आज मंगलवार 30 जुलाई की सुबह करीब 3:45 पर हुई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 20 अन्य घायल हैं। सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने मृतकों को 10 लाख रूपये व गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपयों का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने जानकारी दी कि 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट (अंतिम स्टेशन से पहले ही किसी स्टेशन पर रोक दिया जाएगा) किया गया है। सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है लेकिन बहाली का काम अब भी जारी है।”

ये भी पढ़ें – भारत में होने वाले ट्रेन हादसों की जानें वजह, ज़िम्मेदार कौन? 

हावड़ा-मुंबई मेल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत बड़ाबांबू के पास सुबह करीब 3.45 बजे पटरी से उतर गई। यह ट्रेन मुंबई जा रही थी। दुर्घटना के बाद स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाए गए इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी सूचना प्राप्त करने के लिए जारी किए। झारखण्ड के SP मुकेश कुमार लुनायत ने कहा, “पुलिस को सुबह करीब 4:00 बजे रेल के पटरी से उतरने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और 1 घंटे के अंदर घायल लोगों को निजी गाड़ियों, एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ी में पास के अस्पताल में ले जाया गया। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची…रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है…बहाली का काम जारी है।”

मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला एएनआई से बात करते हुए बताया कि रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और रद्द हुई ट्रेनों की जानकारी दी।

Howrah-Mumbai Train Derailment: रद्द हुई ट्रेन

22861 हावड़ा से कांटाबाजी एक्सप्रेस,
08015 और 18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस
12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस

Howrah-Mumbai Train Derailment: शॉर्ट-टर्मिनेट ट्रेन

18114 बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट-टर्मिनेट
18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट

“हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं… छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यह नंबर 022 22 69 4040 है… नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है। नागपुर स्टेशन का नंबर 7757912790 है। 80% से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है… अब तक, 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उन सभी को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है।”

 

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन और दो बोगियां हुई अलग

द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर जिले में कल 29 जुलाई को बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन और दो बोगियां बाकि डिब्बों से अलग हो गई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई। आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

अधिकारियों ने बताया कि, “खुदीराम बोस और कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke