प्रधानमन्त्री के आदेश पर 24 अप्रैल से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिसमे लोगों का भीड़ लगाना या बिना काम बाहर जाने पर पूरी तरह रोक लगाया गया है. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाईट बंद करने और मोमबत्ती और दीए जलाने का आग्रह किया था, जिसका पूरे देश ने स्वागत किया और एकजुटता का संदेश दिया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता खुद ही इन नियमो की धज्जियाँ उड़ाते दिखे।
5 अप्रैल की रात 9 बजते ही जहां पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्ती जला रहे थें उसी वक्त तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर गए. राजा सिंह और उनके साथियों ने अपने हाथों में मशाल थामे और मोमबत्ती लिए ‘गो बैक, चीनी वायरस’ , “चीनी वायरस वापस जाओ” के नारे लगाए, जिसमें उनके साथ एक दर्जन से अधिक समर्थक थे.
धन्यवाद भारत 🇮🇳
धन्यवाद @narendramodi जी।#9pm9minutes #9बजे9मिनट pic.twitter.com/03TuCFXqrn— Raja Singh (Modi Ka Parivar) (@TigerRajaSingh) April 5, 2020
तो वहीँ महाराष्ट्र के वर्धा में भाजपा विधायक दादाराव केचे का जन्मदिन मनाने के लिए उनके आवास पर करीब 200 लोग इकट्ठा हुए। हालाकिं इंडियन एक्सप्रेस नाम के अखबार में दिए गए इंटरव्यू में भाजपा विधायक ने कहा, ‘मैंने सिर्फ 21 मजदूरों को आमंत्रित किया था, जिन्होंने कोरोनो वायरस के चलते अपना रोजगार खो दिया। उन लोगों को मैंने खाद्य सामग्री वितरित की। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे मैं मेरे गुरु भीकाराम बाबा के पास जाने के लिए घर से निकल गया। मगर मेरे राजनीतिक विरोधियों ने इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए प्रचार किया कि मैं अपने घर में लोगों के लिए खाद्य सामग्री वितरित कर रहा हूं। जब मुझे मामले में जानकारी मिली तो मैं वापस घर पहुंचा और पुलिस की मदद से भीड़ को तितर-बितर किया।
वर्धा जिले के कलेक्टर विवेक भीमानवार ने कहाकि हमसे इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई और न ही उन्हें पहले से इस बात की जानकारी थी. जैसे ही पुलिस को उनके आवास पर भीड़ के बारे में जानकारी मिली, लोगों को तितर-बितर किया गया। एसडीओ ने पुलिस को जांच कराने का निर्देश दिया है।’ वर्धा के एसपी बसवराज तेली ने बताया कि इस बात की पुष्टि हुई है कि भीड़ के इकट्ठा होने पर विधायक घर में ही थे। हमने उनके खिलाफ इस संबंध में केस दर्ज किया है।
एक तरफ हम जमात में शामिल लोगों को इस खतरनाक ( कोरोना ) बिमारी फैलाने का आरोपी बता रहें है उनके खिलाफ मुक़दमे लिखे जा रहे हैं तो वहां हम इन विधायकों को क्या कहेंगे सोचियेगा जरूर।