खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप खराब, प्यासे घूम रहे लोग

ललितपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप खराब, प्यासे घूम रहे लोग

ललितपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हैंडपंप खराब, प्यासे घूम रहे लोग :ब्लाक  महरौनी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो हेडपंप है और दो ही खराब है करीब 4 महीने से लोगों को बहुत ही दिक्कतें आ रही हैं हेड पंप खराब होने के कारण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं जो डिलीवरी आती है उनके साथ एक दो महिलाएं रहती हैं वह बाहर जाती हैं नहाने के लिए अस्पताल से अगर अंदर का हेड पंप खराब नहीं होता तो महिलाएं अंदर ही नहाती जैसे अब गर्मी चालू हो गई है तो लोगों को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है और यहां कई गांव के लोग आते हैं 1 दिन में कम से कम दो-तीन हजार लोग अस्पताल में रहते ही रहते हैं जनता बहुत ही परेशान हो रही है उन लोगों का कहना है कि हम लोग जब भी आते हैं खैर पंप खराब ही देखते हैं कभी नहीं सुधरता कई बार डॉ साहू से कह चुके हैं कि यहां का है हेडपंप सुधनवा दीजिए जिससे जनता परेशान ना हो अभी काफी दिक्कतें आ रही हैं अगर कोई मरीज के लिए दवा खाने के लिए पानी चाहिए होता है तो हम लोग बाहर से लाते हैं अंदर पानी नहीं मिलता यही चाहते हैं कि यह है हेडपंप सुधर जाए जिससे लोगों को दिक्कत ना हो