खबर लहरिया आओ थोड़ा फिल्मी हो जाए हसीन दिलरूबा कैसे बनी मर्डर मिस्ट्री? आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

हसीन दिलरूबा कैसे बनी मर्डर मिस्ट्री? आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब ? इस कोरोना काल में फिल्मों का मज़ा बड़े परदे पर हम बेशक न ले पा रहे हो , पर शुक्र है डिजिटल दुनिया का की हमारे मनोरंजन में ज्यादा कमी नहीं हुई. पिछले एक दो सालों में देश में बहुत ही दमदार शो और फिल्मे नीकली ”स्कैम 1992,पाताल लोक फैमली मैन पगलैट जैसे फिल्मे और शो को दार्शको का बहुत सारा प्यार मिला। ओह कहींआप ये तो नहीं सोच रहें की आज मैं बॉलीबुड पर भाषण देने वाली हूँ तो आपको बता दूँ ऐसी कोई बात नहीं हम आज भी फ़िल्मी बातें ही करेंगे तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते है.

आज हम बात करने वाले हैं हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म हसीन दिलरूबा का। ये दिलरूबा कितनी हसीं है इसके बारे में हम आगे बात करेंगे फिलहाल हम आपका कहानी से थोड़ा परिचय कराते है.

हसीं दिलरूबा एक रोमांटिक मिस्त्री थिलर है जिसके तीन मुख्य किरदार है. रानी यानी तापसी पन्नू, ऋषभ यानी विक्रांत मैसी और नील यानी हर्षवर्धन राणे। रानी दिल्ली की एक माध्यम वर्गीय परिवार से है जो अपने आपको हक़ से खूबसूरत और हॉट बुलाती है. उसे हिंदी किताबें पढ़ने का शौक है खास कर क्राइम स्टोरी। वहीँ रानी के पति ऋषभ छोटे शहर के एक सीधे साधे इंजीनियर है। ऋषभ को रानी से पहली नज़र में ही मुहबत हो जाती है.

फिल्म की शुरुआत तो काफी मज़ेदार है. रानी और ऋषभ एकदूसरे को पसंद तो करते हैं लेकिन उन्हें शादी शुदा जिंदगी में धालमे परेशानी हो रही है. जो अक्सर अक्सर अरेंज मैरेज में होती है. ऋषभ की माँ के आसार रानी घर सँभालने वाली सुशिल बहु नहीं है. वहीं रानी भी सब के सामने साफ़ जाहिर करती है कि वो ऐसी सुशील बहु बनना भी नहीं चाहती जो दिन भर चूल्हा चौका संभालती रहे. सास बहु की नोकझोक काफी मज़ेदार है. एक सीन में रानी अपने ससुर के बाल को साधना कट लुक देती है.जिसे देख रानी की सास हैरान रह जाती है. इस सीन को देख आप खुद को पेट पकड़ कर हसने से नहीं रूक पाएंगे।

रानी की कुछ मानसिक और कुछ शारीरिक चाहते है जो उसके हिसाब से ऋषभ पूरी नहीं कर पा रहा. धीरे धीरे पति पत्नी के रिश्तों में दूरियां आने लगती है. तभी एन्ट्री होती है ऋषभ के रिश्तेदार नील की। रानी को नील में वो सारे गन दीखते है जो वो अपने पार्टनर में देखना चाहती है और वो उसकी तरफ आकर्षित होती है. नील के साथ कहानी में ट्विस्ट की ऐंट्री भी शुरू हो जाती है. और ये ट्विस्ट क्या है कहानी रोमांटिक से सस्पेंस थिलर हैसे बनती है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। वैसे ये कहानी जो शुरू में कॉमिडी और रोमांस का मनोरंजक मिश्रण था वो अपनी ट्विस्ट के साथ साथ थोड़ी कमजोर और समस्या वाली हो जाती है. खैर इस मर्डर मिस्ट्री की एक और खासियत है की आप आखरी तक सोचते रहते हैं की खून किसने किया ?

ऐसे कई लोग होते है जो इश्क को जीने मरने के नज़रिये से देखते है.लोगों को प्यार में पागलपन पसंद है भले ही वो पागलपन किसी भी हद तक पहुँच जाए. पर वो उनकी मर्जी या चाहत है. इस बारे में हर किसी की अलग सोच होती है. मैं इस बात को मानती हूँ की एक अच्छे लेखक को और निर्देशक को अपने किरदारों को शम्वेदन शीलता से देखना चाहिए।

पर अपने किरदारों को संवेदनशीलता से दिखने में और उसकी महिमा मंडन करने में बहुत फर्क होता है. हाशिन दिलरूबा में एक जहरीले प्रेम की परशंसा की गई है. कहानी के मुख्य किरदार इसी जहरीले प्रेम के चक्रव्यू में फसे हुए है. उनके हिसाब से प्यार में हिंसा भी जायज है. समस्या ये नहीं की किरदार की सोच ऐसी है, किरदार की सोच उसकी ज़िंदगी और माहौल से बनी थी. समस्या ये है कि लेखक और निर्देशक द्वारा उस सोच को रोमांटिक बताया गया है.हिंसा रोमांस नहीं हो सकता ये हिंसा गलत है और इस पर कोई टिपण्णी तक नहीं की गई है. हम सब जानते हैं की हमारे यहाँ फिल्मों का हमारे सोच पर खास कर युवाओं पर कितना गहरा असर होता है क्या हम उन्हें इस तरह की हिंसा को प्यार मानने के लिए प्रेरित करन चाहते है ?

वैसे ऐक्टिंग की अगर बात करूँ टी इस किरदारों को रियल बनाने में इनका बखूबी हाथ है. मतलब सबने जबरदस्त ऐक्टिंग की है। रानी के किरदार में तापसी ने जान फुक दी है. ऋषभ के अलग अलग पहलु को विक्रांत ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया है. प्यार गुस्सा भोलापन और डर उनके चेहरे के भाव में सभी का इमोशन की झलक थी वैसे हर्षवर्धन के किरदार नील को ऑडियंस को अच्छे से जानने का मौका नहीं मिला मेरे लिए तो वो सिर्फ एक लफंगा आशिक ही बन कर रह गया. विजुअल की भी अगर बात करूँ तो खूबसूरत क्लोजअप शॉट और रोमांटिक गानों से ये महसूस होता है की ये सच्चा इश्क़ है.या फ़िल्मी भाषा में बोलूं तो हसीं इश्क है.

वैसे आपको ये फील कैसी लगी आप हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा। अगर वीडियो पसंद आई हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करियेगा। और हाँ आग आपने अभी तक हमर चैनल सब्स्क्राइव नहीं किया है तो अभी कर लें। आज के लिए दीजिये इज़ाज़त मिलती हूँ अगले एपिसोड में कुछ और फ़िल्मी गपशप के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।