जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर मैं गणेश कॉलोनी में रहने वाले को छात्रवास जो कि हरिजन छात्रावास हॉस्टल में रहते हैं यह सीनियर छात्रावास कलक्टर सर को मिलकर ज्ञापन देने आए थे
इन लोगो का आरोप है की हमारे हॉस्टल में कोई भी सुविधा नहीं है ना ही स्टेशनरी की ना ही अच्छा खाना मिलता है और पानी की तो बिल्कुल भी सुविधा नहीं है यह छात्रावास पढ़ते हैं उसके बाद पानी भरने जाते हैं फिर आगे पढ़ाई करते हैं
जिले के हरिजन छात्रावास अपनी बदहाली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं छात्रावास की अधीक्षकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगातार लगते रहे लेकिन आदिम जाति कल्याण विभाग के बी ओ आर बी प्रदर्शन मामले को हमेशा दबाकर अधीक्षकों से नाजायज वसूली करते आ रहे हैं जिसके कारण अधीक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है
छात्र-छात्राओं को छात्रावास में खाना पानी स्टेशनरी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है कई बार छात्र-छात्राओं में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा परंतु अभी तक इन लोगो का कही भी सुनवाई नहीं हुयी ना अभी तक हो रही है
इस ज्ञापन को फिर इन्होने कलक्टर सर को दुबारा दिया है और इन लोगो का कहना है की पहले भी दिया गया है ज्ञापन
पिछले वर्ष छतरपुर के न्यूज में भी निकला था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई इनके हौसले बुलंद हैंजिसे आज सातवास ने कलक्टर सर को मिलकर ज्ञापन सौंपा के उनके यहां कोई भी सुविधा नहीं है
और वह लोग इसके लिए काफी बाद चक्काजाम भी कर चुके हैं कोई सुनवाई नहीं हुई इन छात्रावासों का कहना है कि यदि अब हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम लोगों को रात भर कर लेंगे तो वहीं डिप्टी कलेक्टर आदित्य सोनाकिया का कहना है कि छात्रावास का जो आवेदन है उसे हम जकैसे उठाएंगे छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा, जब बंद पड़े हैं छात्रावासल्द से जल्द भोपाल पहुंच जाएंगे और इनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा