भीषण गर्मी में लोगों में सिर के दर्द की बीमारी काफी देखने को मिलती है। ऐसे में इस बीमारी से बचाव के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं एक देशी नुस्खा, जिसका नाम है ‘कुम्हड़ा का हलवा।’ यह कोई आम हलवा नहीं है बल्कि गर्मी में होने वाली परेशानी का इलाज है। ‘कुम्हड़ा का हलवा’, बनाने के लिए काजू, बादाम, किशमिश, एक किलो चीनी, मेवा, कोहड़ा (कद्दू),आधा किलो घी लीजिये।
ये भी देखें – सफेद धात की समस्या ठीक करने का देसी नुस्खा | Desi Nuskha
कढ़ाई लीजिये और उसमें यह सारी चीज़ें मिला लीजिये और इसे तब तक भूनिये जब तक कि उसका रंग लाल न हो जाए। बस फिर हलवा आधे घंटे में बनकर तैयार है। हलवे का स्वाद लीजिए और साथ-साथ सिर दर्द को भी दूर कीजिये।
ये भी देखें –
देसी नुस्खा : गैस से निजात पाने का रामबाण तरीका | Home Remedy
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’