अब अपने घर में बनाकर लीजिए पिज़्ज़ा का मज़ा
पिज़्ज़ा बनाने के लिए हमें चाहिए सबसे पहले पिज़्ज़ा बेस 1,
एक शिमला मिर्च-1 ,
नमक स्वादानुसार जीरा
और काली मिर्च पाउडर आधा चम्मच
टमाटर सॉस – 1 चम्मच
चिली सॉस – 1 चम्मच
इन सब चीजों को मिलाकर हम बनाएंगे पिज़्ज़ा पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले पिज़्ज़ा बेस में चिली सॉस टमाटर सॉस चम्मच से लगा देंगे अब इसमें चीज डालेंगे. अब इसमें ऊपर से कटी हुई सब्जियां डालेंगे. कटा हुआ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, ,हरी मिर्च डालेंगे, फिर से चीज ऊपर से डालेंगे और काली मिर्च जीरा पाउडर ऊपर से डालेंगे. नमक भी स्वादानुसार हल्का सा डालेंगे. तवे पर थोडा सा घी लगाए औऱ pizza को तवे पर रख दें. अब गैस जलाकर तब को गैस पर धीमी आंच में चढ़ाएं. अब ऊपर से ढक्कन लगा दे और 25 मिनट तक पकने दें स्वादिष्ट घर में बनाया हुआ पिज़्ज़ा