जिला महोबा के ब्लॉक चरखारी के कस्बे में गोवर्धन मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्घाटन 2 नवंबर को हुआ था और यह मेला 2 दिसंबर तक चलेगा।
मेले में लगभग 400 से अधिक बाहरी दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाह ने बताया कि यह मेला 140 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मेले के आयोजन का पूरा बजट नगरपालिका से आता है।
ये भी देखें – महोबा में लगा 500 साल पुराना मेला!
उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत पुराना मेला है, जैसा हमने पहले देखा है, वैसा ही अब भी आयोजित कर रहे हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि चरखारी गोवर्धन मेले को और बेहतर बनाया जाए।”
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’