खबर लहरिया Blog यूपी में पेश किया गया ऐतिहासिक बजट

यूपी में पेश किया गया ऐतिहासिक बजट

यूपी में पेश किया गया ऐतिहासिक बजट:

17 फरवरी फरवरी को को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना  ने चौथा बजट पेश किया किया जो जिसे ऐतिहासिक बजट भी कह सकते हैं. 5 लाख 12 हजार करोड़ के बजट में सीएम शिक्षुता प्रोत्साहन योजना लाएंगे,

इसे लेकर 8 नए मेडिकल कॉलेज का काम जारी है। इनमें प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़ में 3 नए राज्य विश्वविद्यालय और प्रदेश में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। गोरखपुर में यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय बनेगा।

आपको बता दें कि यूपी के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब इतना बड़ा बजट पेश किया गया हो. इस  बजट में मेट्रो प्रोजेक्ट पर खास जोर दिया गया है। यूपी के बड़े शहरों में मेट्रो योजनाओं की शुरुआत करने वाली है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 358 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.वहीँ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

गोरखपुर और अन्य शहरों के लिए 200 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

 

क्या खास है इस ऐतिहासिक बजट में 

बुंदेलखंड विंध्य के गुडवत्ता प्रभावित गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3300 करोड़ आवंटित

मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण बीमा के नाम से नई योजना 500 करोड़ आवंटित

ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रमों के लिए 3000 करोड़ आवंटित

गांवों में जल जीवन मिशन को 3000 करोड़ रुपये आवंटित

अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये और केजीएमयू को 919 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ रुपये। इसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान 2500 का वेतन

युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए युवा हब योजना

गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 2000 करोड़ रुपये

पीडब्लूडी पूर्वांचल निधि में 300 और बुंदेलखंड निधि में 210 करोड़ आवंटित

काम करने वाली महिलाओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर पहुंचाने के लिए 112 नंबर पर सिर्फ कॉल करना पड़ता है। पुलिस इसके बाद उन्हें घर पहुंचाएगी। 

प्रधानमंत्री आवास के तहत 5 लाख आवास का निर्माण लक्ष्य 6240 करोड़ का आवंटन.

-. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के लिए 5,791 करोड़ रुपये.

मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के तहत 4800 करोड़ रुपये.